ऊर्जांचल संवाददाता मु० हफीज फुलील/ दैनिक समाज जागरण
अनपरा/ सोनभद्र। मानो जैसे सावन आ गया क्षेत्र में शुक्रवार से मौसम ने करवट बदला है कभी बादल, कभी बुंदा पानी हद तो रविवार को हो गई सुबह से आसमान में बादल की घटा छटने का नाम नही ले रहा था दोपहर 2 बजे तेज हवाओ के साथ मेघ गरजते हुए लगभग एक घण्टे मूसलाधर बारिश हुआ जिससे क्षेत्र में त्राहिमाम मचा के रख दिया।
शक्तिनगर अनपरा मुख्य मार्ग में ककरी व रेणुसागर मोड से लेकर औडी चौराहे तक जगह जगह पूरा हाईवे जलमग्न होकर लबालब देखने को पाया गया मुख्य मार्ग से सटें कुछ प्रतिष्ठानो मे नाली के गंदें पानी तक घूस गए। मुख्य मार्ग पर जाम नालियां वक्त से पहले सफाई न होने का कारण है की जरा सा बारिश हुआ नही मुख्य मार्ग तालाब मे तब्दिल हो जा रहा है। बड़े वाहनों के आगें दोपहिए व चार पहिए वाहन डर के मारे जगह जगह रूकते हुए नजर आए। वही रहवासी वार्डो में हालात बद से बदतर रहा जलनिकासी का समूचित व्यवस्था ना होने से लोग परेशान दिखें। कई ऐसे वार्ड है जहॉ नालियों से गंदा पानी व गंदा मलबा तक लोगों के घरो में घुस गया। नगर मे भीषण गर्मी मे बिजली व्यवस्था भी बहुत चिंतनीय हो गईं है। बिजली आती जाती रहती है, बिजली कटौती से आम जन परेशान है। समय रहते नगर प्रशासन इन सब पर ध्याान नही दिया तो आगे आने वाले माह में स्थितियां और गंभीर हो सकती है।