झारखंड में पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित जमशेदपुर में नेत्रहीन फुटबॉल टूर्नामेंट का सफलतापूर्वक हुआ समापन

दैनिक समाज जागरण
मोहम्मद कलीमुद्दीन,प्रखंड संवाददाता ,मुसाबनी
पूर्वी सिंहभूम (झारखंड),22मई 2023:-

दिव्यांग मार्गदर्शन ट्रस्ट और झारखंड ब्लाइंड फुटबॉल के तत्वाधान एवं इंडियन ब्लाइंड फुटबॉल फेडरेशन के मार्गदर्शन में आयोजित चार दिवसीय राष्ट्रीय नेत्रहीन फुटबॉल टूर्नामेंट 2023 के चौथे व अंतिम दिन दर्शकों से भरे जमशेदपुर के तीनप्लेट स्पोर्ट्स कॉन्प्लेक्स में आज समारोह पूर्वक समापन समारोह के कार्यक्रम के तहत दिव्या दर्शन ट्रस्ट झारखंड जमशेदपुर की मेजबानी में आयोजित पुरुषों की सातवीं और महिलाओं की तीसरी राष्ट्रीय नेत्रहीन फुटबॉल टूर्नामेंट 2023 का समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक कोल्हान ( भारतीय पुलिस सेवा ) अजय लिंडा की गरिमामय उपस्थिति में एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में शहर के जाने-माने समाजसेवी सह व्यवसायी – शेखर डे , समाजसेवी एवं शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भरत सिंह, निदेशक विकास भारती – फादर वीरेंद्र और समाजसेवी एवं क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष शिव शंकर सिंह की मौजूदगी में समारोह पूर्वक कार्यक्रम के तहत प्रातः 6:30 बजे से टूर्नामेंट के मैचों का शुभारंभ हुआ। मौके पर मुख्य अतिथि ने बॉल में किस शॉट लगाकर मैच का उद्घाटन किया ।मौके पर सभी विशिष्ट अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया । मैच के समापन बेला में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के कर कमलों से विजेता , उपविजेता एवं व्यक्तिगत श्रेणी के पुरस्कार वितरण का कार्य संपन्न हुआ । मौके पर मुख्य अतिथि में आपने आशीर्वचन संबोधन में खिलाड़ियों आयोजकों को सफल आयोजन के लिए बधाई दिया और भारतीय नेत्रहीन फुटबॉल के महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों को आगामी ‘वर्ल्ड कप ‘ एवं ‘एशियन कप’ प्रतियोगिता हेतु अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामना दिया। मौके पर मंच का संचालन संजीव जे मैथ्यू और श्याम कुमार शर्मा ने किया। वही अतिथियों का स्वागत धीरज कुमार शर्मा अध्यक्ष , आयोजन समिति के अध्यक्ष- जे बेहरा और सचिव -राजकुमार सिंह ने किया।

चौथे दिन के फाइनल मैचों के परिणाम:
१. पहला मैच :तीसरे और चौथे स्थान के लिए : केरला v/s मेघालय के बीच खेला गया । मैच का परिणाम खेल अवधि तक एक-एक गोल की बराबरी पर रहा। टाईब्रेकर के द्वारा मैच का निर्णय हुआ। टीम केरला ने टाई ब्रेकर में ०2 -०1 के मुकाबले मैच जीतकर तीसरा स्थान अर्जित किया। प्रतिद्वंदी टीम मेघालय को चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा।

२. दूसरा मैच: महिलाओं के फाइनल मैच के रूप में खेला गया:
महाराष्ट्र v/s उत्तराखंड
परिणाम : 00 गोल – 01 गोल
उत्तराखंड एक गोल से विजेता का खिताब जीता।
प्रतिद्वंदी टीम महाराष्ट्र उपविजेता रही।
३. तीसरा मैच : पुरुष वर्ग में टूर्नामेंट का फाइनल मैच:
उत्तराखंड V/S गुजरात
स्कोर : 01 – 00
विजेता : उत्तराखंड
उपविजेता : गुजरात।
पुरुष और महिला वर्ग दोनों में ही बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए टीम उत्तराखंड में विजेता होने का गौरव हासिल किया। ट्रॉफी के अलावा नगद ₹50000 दोनों ही वर्गों में मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किया गया।

टूर्नामेंट में व्यक्तिगत प्रदर्शन के आधार पर दिए गए पुरुष वर्ग के पुरस्कार –

  1. Men’s Emerging player : Tushar Kumar of Uttarakhand
  2. Men’s Best Goalkeeper :Sujith P S of Kerala
  3. Men’s top scorer : Klingson D Marak of Meghalaya and
    Vishnu Vaghela of Gujarat.
  4. Men’s – Player of the Tournament : Shivam Singh Negi of Uttarakhand.
  5. Mens top 3 team :
    1. Uttrakhand
    2. Gujarat
    3. Kerala.

महिला वर्ग में दिए गए व्यक्तिगत पुरस्कार –

  1. Women’s- Emerging Player: Deepali Kamble of Maharashtra.
  2. Women’s -Best Goalkeeper: Kanchan Patel of Madhya Pradesh.
  3. Women’s Top Scorer : Akshara of Uttarakhand.
  4. Women’s Player of the Tournament : Sheetal of Uttarakhand.
  5. Women’s top 3 team are:
    1. Uttrakhand
    2. Maharashtra
    3. Meghalaya

मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा मैच में योगदान करने वाले निर्णायकों , तकनीकी अधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। आयोजन के अंत में धन्यवाद ज्ञापन धीरज कुमार शर्मा ने दिया।
समापन समारोह को सफल बनाने में मुख्य रूप से आयोजन समिति के सक्रिय सदस्य – डब्ल्यू रहमान, राकेश उरांव,डा मुजफ्फर अरशद, सुबोध चटर्जी ,शंभू मुखी,उपेंद्र बानरा , नरेश कुमार, गोमिया सुंडी, गोपाल राव, डॉक्टर विजय मोहन सिंह एवं उनकी टीम, देवकी बानरा , सोनी देवगम ,नीलू सवैया एवं अन्य सहयोगी सदस्यों का विशेष योगदान रहा।