मनिहारी गंगा तट पर पंचतत्व में लीन हुए पूर्व पथ निर्माण राज्य मंत्री महेंद्र नारायण यादव : विजय सिंह यादव

मनिहारी /डा. रूद्र किंकर वर्मा।

जननायक कर्पूरी ठाकुर के सत्याग्रह में कदम से कदम मिलाकर चलने वाले समाजवादी विचारधारा पुरोधा राजद के वरिष्ठ नेता सह सूबे के पूर्व पथ निर्माण राज्य मंत्री महेंद्र नारायण यादव का निधन शनिवार की दोपहर लंबी बीमारी से हो गई। उनका इलाज दिल्ली में चल रहा था उन्होंने अपनी अंतिम सांस कटिहार आवास पर ली। वह मूल रूप से मनसाही प्रखंड के मोहनपुर गांव के रहने वाले हैं और प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक एवं एक बार राज्य पथ निर्माण राज्य मंत्री रह चुके हैं।
युवा राजद नेता बिजय सिंह यादव ने बताया कि मनिहारी गंगा तट पर उन्हें अंतिम संस्कार किया गया ।देश के इमरजेंसी के समय कर्पूरी ठाकुर एवं डॉ राम मनोहर लोहिया के आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग लेने के बाद वे जिले के जाने-माने चेहरे बन गए ।
उन्हें सिर्फ तीन पुत्री हीं थी। तीनों दामाद भरा पूरा परिवार वे अपने पीछे छोड़ गए हैं।दुख की घड़ी में दिवंगत के परीजनों को धैर्य व शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से वे प्रार्थना किए।
इस मौके पर श्यामानंद सिन्हा, प्रमोद नारायण सिंह, ललित यादव अनिल यादव, नूतन यादव ओम प्रकाश यादव सहित
लोजपा आर के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष गोपाल प्रसाद सिंह, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, जदयू के जिला महासचिव राजकुमार शाह लोजपा आर की प्रखंड अध्यक्ष रुक्मिणी देवी, पूर्व प्रमुख बबीता विश्वकर्मा सहित अमल सिंह, सुग्रीव सिंह, सुशील मंडल, मनोज मंडल, घीसू मंडल, अनिल सिंह, मो.रफीक सहित अन्य लोगों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया है।