रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली है – -दैनिक समाज जागरण डेस्क –
कृष्णराज अरुण – चंडीगढ़ सीपीएच (अलर्ट न्यूज़ सर्विस ) शिरोमणि अकाली दल (SAD) के संरक्षक और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ICU में भर्ती हैं उनके स्वास्थ्य की गंभीरता को देखते हुए उनकी स्थिति पर करीबी नजर रखी जा रही है. अस्पताल की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है. बता देंकि 95 साल के बादल को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद एक हफ्ते पहले मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 5 बार पंजाब के सीएम रहे प्रकाश सिंह बादल के स्वास्थ्य की गंभीरता को देखते हुए मेडिकल ICU में उनकी स्थिति पर करीबी नजर रखी जा रही है। देश की राजनीति में उनका गहरा सम्मान है। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली है और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।