Aurangabad News: चार दिवसीय 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का हुआ शुभारंभ

दैनिक समाज जागरण, वीरेंद्र यादव जिला संवाददात्ता औरंगाबाद (बिहार) 15 नवंबर 2022 :-

औरंगाबाद जिला के ऐतिहासिक सूर्य नगरी देव स्थित सूर्य कुण्ड तालाब परिसर में गायत्री परिवार देव के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ का आज मंगलवार को भव्य मंगल कलश शोभा यात्रा के साथ प्रारंभ हो गया। मंगलवार को सुबह यज्ञ स्थल में कलश शोभा यात्रा के लिए कलश में जलभरी एवं पूजन किया गया।

इस दौरान सर्व प्रथम देव सूर्य मंदिर धार्मिक न्यास समिति सचिव कृष्णा चौधरी के द्वारा दीप पूजन का कार्य सम्पन्न हुआ पुनः देव थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय के द्वारा ध्वजारोहण कराया गया। शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि सच्चिदानंद तिवारी के द्वारा कलश पूजन का कार्य सम्पन्न हुआ। इसके बाद 24 कुंवारी कन्याओं को देव थाना पुलिस अवर निरीक्षक श्वेता कुमारी के द्वारा कलश वितरण कराया गया एवं ध्वज लहरा कर कलश शोभा यात्रा प्रारम्भ किया गया यह कलश यात्रा सूर्य कुण्ड तालाब परिसर से प्रारम्भ होकर देव गोदाम नया बाजार मुख्य बाजार सड़क पर अस्पताल रोड़ थाना मोड़ सीआरपी कैप बरई बीघा चौरसिया नगर होते हुए पुनः यज्ञ स्थल पहुंच कर कलश आरती के साथ स्थापित किया गया। इस दौरान मुख्य बाजार में पुष्पवर्षा भी किया गया। इस दौरान आकर्षक झांकी निकाली गई।

कार्यक्रम में यज्ञ समिति अध्यक्ष श्यामत यादव सचिव ललित शर्मा बसंत गुप्ता लक्ष्मण गुप्ता पूर्व मुखिया उमा देवी बालिंद्र मेहता रामसेवक जायसवाल अमरेंद्र चौरसिया सुमंत कुमार विनोद गुप्ता बाल्मिकी तिवारी बैजनाथ प्रसाद गुप्ता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति ने भाग लिया। इस कलश शोभा यात्रा में लगभग दो हजार महिलाओं ने भाग लिया।