प्रांगण रंगमंच के चार दिवसीय फ्री डांस वर्कशॉप का हुआ समापन

बच्चों में कला को निखारने में प्रांगण रंगमंच की अहम भूमिका: कुलपति डॉ. अशोक कुमार

प्रांगण रंगमंच ने सांस्कृतिक विरासत को बढ़ाने में निभाई भूमिका:सत्यजीत

कलाकारों को बेहतर मंच देने का काम कर रहा प्रांगण रंगमंच: चंद्रशेखर

मधेपुरा /डा. रूद्र किंकर वर्मा।

सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने के साथ सामाजिक सरोकारों से जुड़े प्रांगण रंगमंच के चार दिवसीय फ्री डांस वर्कशॉप का समापन हुआ। समापन अवसर पर कोरियोग्राफर और प्रतिभागियों ने बेहतरीन प्रस्तुति देकर समारोह को यादगार बना दिया।

इस अवसर पर भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और पाश्चात्य सभ्यता विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी का शुभारंभ श्री कृष्णा विश्वविद्यालय उदाकिशुनगंज के माननीय कुलपति सह मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के संस्थापक डॉ. अशोक कुमार, एसपीएम लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सत्यजीत, ग्रीन मैन चंद्रशेखर कुमार, युवा प्रतिभा निशा कुमारी, प्रांगण रंगमंच के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. संजय परमार, शशिभूषण, शकील ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर एसके विश्वविद्यालय उदाकिशुनगंज के माननीय कुलपति डॉ. अशोक कुमार ने कहा कि बच्चों में कला को निखारने में प्रांगण रंगमंच की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि प्रांगण रंगमंच ने सामाजिक कार्यों में अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्होंने बच्चों में कला को निखारने में प्रांगण की भूमिका की सराहना की। समारोह में एसपीएम लॉ कॉलेज के प्रधानाचार्य सह आरपीएम कॉलेज के सचिव डॉ. सत्यजीत यादव ने कहा कि प्रांगण रंगमंच ने सांस्कृतिक विरासत को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि नवोदित कलाकारों को बेहतर प्लेटफार्म देकर उनके कौशल को आगे बढ़ाने में प्रांगण रंगमंच सराहनीय काम कर रहा है।

डॉ. सत्यजीत ने कहा कि बड़े कोरियोग्राफर से चार दिनों तक फ्री ट्रेनिंग लेने के बाद बच्चों के कला में निखार आया होगा। जिससे वे बेहतर कर सकेंगे। समारोह में नायडू हेल्थ केयर एंड रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर ग्रीन मैन चंद्रशेखर कुमार ने कहा कि प्रांगण रंगमंच अपनी स्थापना काल से ही विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान दे रहा है। उन्होंने कहा कि प्रांगण रंगमंच छुपी हुई प्रतिभा को निखार कर कलाकारों को रोजगार के अवसर प्रदान करने में सक्रिय भूमिका रहती है। उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाने में किसी संस्था को चलाना काफी कठिन होता है। प्रांगण रंगमंच के सदस्यों ने इसे बखूबी निभा रहा है। बीएनएमयू में आईक्यूएसी डायरेक्टर डॉ. नरेश कुमार ने कहा कि डांस वर्कशॉप बच्चों की प्रतिभा को आगे बढ़ाने में मददगार होगा। निशा कुमारी ने कहा कि सांस्कृतिक विरासत को बढ़ाने के साथ पर्यावरण संरक्षण, ब्लड डोनेशन, जरूरतमंद को भोजन सहित कई कार्यक्रम चलाकर लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बन चुका है। उन्होंने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

प्रांगण रंगमंच के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार परमार ने स्वागत भाषण और धीरेंद्र निराला ने स्वागत गीत गाया। समारोह का संचालन हर्ष वर्धन सिंह राठौड़ ने किया। मैनेजिंग ट्रस्टी दिलखुश कुमार, सचिव अमित आनंद, कोषाध्यक्ष अभिषेक सोनी, लक्षी राज, नीरज कुमार निर्जल, शशिभूषण, आशीष सत्यार्थी, अनीश, रौनक, बीरेंद्र कुमार, बिट्टू, किट्टू सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply