जमीनी विवाद में मारपीट महिला सहित चार घायल

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) नबीनगर थाना क्षेत्र के मैगरा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक मारपीट हो गई जिसमें एक पक्ष से भगवान सिंह, उनकी पत्नी निर्मला देवी, बेटा दीपू कुमार और मनीष कुमार घायल हो गए। सभी घायलों को रेफरल अस्पताल नबीनगर ले जाया गया।वहीं दीपू और भगवान सिंह की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया गया। प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है । घायलों के परिजनों द्वारा उसी गांव के रणविजय सिंह, रामधनी सिंह,नंदकिशोर सिंह समेत अन्य लोगों पर लाठी डंडे और रॉड से जान लेवा हमला करने का आरोप लगाया गया है।मनीष ने बताया कि वह अपने जमीन पर मकान निर्माण करवा रहा था जिसका विरोध दूसरे पक्ष के लोग करते हुए लाठी. डंडे और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष के घायलों में गौतम कुमार समेत अन्य लोग शामिल हैं। थानाध्यक्ष के प्रभार में रहे नबीनगर के सर्किल इंस्पेक्टर रणजीत कुमार द्वारा बताया गया कि जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है जिसमें सभी घायलों को रेफरल अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मामले मे भगवान सिंह की पत्नी निर्मला देवी ने आवेदन देकर उक्त गांव निवासी रामधनी सिंह, रणविजय सिंह, उसकी पत्नी शोभा देवी, गौतम कुमार, नंदकिशोर सिंह, सुषमा देवी व संतोष सिंह समेत अन्य लोगों को आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। सर्किल इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले में थाना कांड संख्या 98/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कारवाई कर रही है।

Leave a Reply