ठगी पीड़ितों का कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन, सौंपा पत्र

सदर संवाददाता अल्ताफ़ कादरी।
दैनिक समाज जागरण

सोनभद्र। कलेक्ट्रेट परिसर में गुरुवार को ठगी पीड़ितों की आवाज बैनर तले जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन देते हुए बुलंद की गई आवाज दिया गया पत्र।
जिला अध्यक्ष राजेश कुमार प्रजापति ने बताया कि अनियमित जमा योजना पाबंदी कानून सन 2019 (बड्स एक्ट 2019) कानून के तहत चिटफंड कंपनी एवं क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के भुगतान के संबंध में जिलाधिकारी नामित ज्ञापन दिया गया है वही श्री प्रजापति ने बताया कि अनियमित जमा योजना पाबंदी कानून सन 2019 (बड्स एक्ट 2019) अधिनियम के अनुसार राज्य सरकार को कानून के प्रावधानों को लागू करने की प्राथमिक जिम्मेदारी सौपता है अधिनियम में राज्य सरकारों द्वारा जमा स्वीकार करने वाले प्रतिष्ठान द्वारा चूक की स्थिति में संपत्तियों की कुर्की और बाद में वसूली और जमकर्ताओं को पुनर भुगतान के लिए सक्षम अधिकारियों को नामित करने का प्रावधान है,
अधिनियम की धारा 7 के अनुसार इसी तरह अधिनियम में राज्य सरकारों को अधिनियम के तहत अपराधों की सुनवाई करने और जमा कर्ताओं को भुगतान की निगरानी करने के लिए न्यायालय को भी नामित करने का प्रावधान अधिनियम की धारा 8 के अनुसार है।अनियमित जमा योजना पाबंदी कानून सन 2019 (बड्स एक्ट 2019) में सक्षम अधिकारी मंडला आयुक्त, सहायक सक्षम अधिकारी सहायक मंडल आयुक्त को नियुक्त किया गया अधिनियम के अनुसार जिसकी प्रतिलिपि पत्र में संलग्न है, विभिन्न चिटफंड कंपनी एवं द लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी क्रेडिट के जिला व तहसील स्तर विंडो ओपन कर या भुगतान काउंटर लगाकर, पीड़ित जमाकर्ताओं के आवेदन लेकर निवेशकों का (बड्स एक्ट 2019) कानून तहत भुगतान कराएं।
केंद्र सरकार और राज्य सरकार भुगतान गारंटी कानून बनाकर जब भुगतान की जिम्मेदारी स्वयं ले ली है तो किसी अभिकर्ता के खिलाफ फर्जी मुकदमा पंजीकृत करना गैर कानूनी कृत्य हैं
जिला अधिकारी से अनुरोध है निवेशक अपने पैसे को पाने के लिए दर-दर भटक रहा है, अधिक समय बीतने के पश्चात अभी तक केंद्रीय कानून के तहत निवेशकों का भुगतान नहीं हुआ विधि संवत तरीके से पीड़ित जमाकर्ताओ का भुगतान करने की कृपा करें। इस मौके पर बृजमोहन दरोगा लाल मनोज कुमार श्रवण कुमार फारूक अली शैलेंद्र कुमार अंकित कुमार दीप नारायण ईश्वर प्रसाद चंद्र कुमार बीरबल कुमार बृजेश कुमार हीरालाल सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply