दिव्यांगजनों को उपकरण निःशुल्क पंजीकरण/परीक्षण शिविर होंगे आयोजित

आई एम खान/दैनिक समाज जागरण ब्यूरो

बदायूँ। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी प्रणव कुमार पाठक ने जानकारी देते अवगत कराया है कि भारत सरकार की एडिप योजनान्तर्गत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एल्म्कि) कानपुर द्वारा दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण (ट्राईसाइकिल, बैशाखी, व्हीलचेयर, श्रवण यन्त्र, एम.आर. किट व स्मार्टकेन आदि) उपकरण निःशुल्क प्रदान किये जाने हेतु पंजीकरण / परीक्षण शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। जिसके अनुसार जनपद बदायूँ के विकासखण्ड मुख्यालय सालारपुर 01 जुलाई, जगत 02 जुलाई, दातागंज 03 जुलाई, वजीरगंज 04 जुलाई, म्याऊँ 05, जुलाई को शिविर लगाये जायेंगे। पंजीकरण / परीक्षण शिविर में दिव्यांगजनो को कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण के पंजीयन हेतु नवीनतम एक पासपोर्ट फोटो (दिव्यांगता दर्शाता), आधार कार्ड, यू.डी.आई.डी. कार्ड (अनिवार्य), आय प्रमाण पत्र 22500.00 प्रतिमाह से कम हो (राजस्व विभाग, मा० सासंद / मा० विधायक एवं ग्राम प्रधान द्वारा प्रदत्त) आदि की छायाप्रति साथ लाना अनिवार्य है। उन्होंने अनुरोध किया है कि पंजीकरण शिविर में प्रातः 10 बजे उपस्थित होकर अधिक से अधिक दिव्यांगजन अपना पंजीकरण करायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *