आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची को अंतिम रूप देने के लिए भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी स्थित पार्टी मुख्यालय में शुरू हुई. केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले प्रधानमंत्री मोदी के आधिकारिक आवास पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की एक उच्चस्तरीय बैठक भी हुई. बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चल रही पार्टी की इस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उत्तर प्रदेश, गुजरात, तेलंगाना, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, केरल, उत्तराखंड, गोवा, झारखंड, दिल्ली, त्रिपुरा, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर सहित अन्य कई राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के 150 से ज्यादा लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर विचार मंथन चला.
सूत्रों के मुताबिक, पार्टी लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची आज शुक्रवार को जारी कर सकती है. बताया जा रहा है कि पार्टी की कोशिश है कि 10 मार्च तक 300 से ज्यादा लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए जाएं.
BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में क्या क्या हुआ … किस राज्य के लिए क्या रणनीति बनी… आइए आपको एक एक राज्य की डिटेल बताते हैं.