गायत्री देवी द्वारा तुलसी वितरण अभियान एक सामाजिक व धार्मिक समरसता के कार्य को बढ़ावा देने वाला है:——- ओम प्रकाश यादव




हरियाणा/हिसार(राजेश सलूजा): सनातन धर्म में हर घर में तुलसी का पौधा लगाना सात्विक विचारधारा का प्रतीक है यह पौधा कई औषधीय गुणों से भरपूर है तुलसी का पौधा लगाने से पर्यावरण तो शुद्ध होता ही है इससे मनुष्य के अंदर सकारात्मक विचार भी पैदा होते हैं। इस कार्य के लिए गायत्री देवी बधाई की पात्र हैं उपरोक्त बात हरियाणा सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री ओम प्रकाश यादव ने भगत धन्ना सेवा समिति व सेवा भाव ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा मंत्री जी और उनके सहयोगियों को तुलसी के पौधे भेंट करते समय कही। ओम प्रकाश यादव मंत्री हरियाणा सरकार ने कहा की तुलसी वितरण से सामाजिक व धार्मिक दोनों कार्य हो जाते हैं । तुलसी में गुण परचूर मात्रा में पाए जाते हैं व मनुष्य में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है सर्दी जुखाम बुखार इत्यादि में इसकी पति तथा रस काफी मददगार साबित हुआ है ।कोरोना काल में भी तुलसी काफी मददगार साबित हुई । तुलसी वितरण अभियान चलाकर गायत्री देवी की टीम ने एक सराहनीय कार्य किया है । ऐसे कार्यों से युवाओं व लोगों से मैं आह्वान करता हूं कि वह ऐसे सामाजिक कार्यकर्ताओं से प्रेरणा लेकर समाज में स्वच्छता, भाईचारा ,मेल-मिलाप तथा सामाजिक समरसता के कायों में बढ़-चढ़कर भाग ले । इस अवसर पर मन्त्री के मीडिया सलाहकार राजेश यादव,बलजीत, मुकेश बंसल ,वरिष्ठ पत्रकार सरोज यादव ,जोगिन्द्र सिंह, कमलदीप ,नीरज , योगेश चौधरी आदि उपस्थित थे