कटनी, बड़वारा विकासखंड के गणेशपुर हाई स्कूल में शिक्षा व्यवस्था की बदहाली की एक और नई कहानी सामने आई है। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जतिन लाहोरिया के आकस्मिक निरीक्षण में स्कूल में व्याप्त अनियमितताओं ने सभी को हैरान कर दिया है।
स्कूल में दो अतिथि शिक्षक निभा श्रीवास्तव और पीयूष श्रीवास्तव लगातार अनुपस्थित पाए गए। अन्य शिक्षकों के पास भी शिक्षक डायरी नहीं थी। विद्यालय में अन्य कई नियमों का भी उल्लंघन हो रहा था। छात्रों ने बताया कि शिक्षक नाम मात्र की कक्षाएं लेते हैं और अधिकतर समय छात्रों को खुद ही पढ़ाई करनी पड़ती है।
इस गंभीर मामले पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जतिन लाहोरिया ने बताया कि गणेशपुर हाई स्कूल में शिक्षकों की अनुपस्थिति और अन्य अनियमितताओं की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। इसीलिए उन्होंने स्कूल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में मिली गड़बड़ियों से वे काफी आश्चर्यचकित हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालय में शिक्षकों का अनुपस्थित रहना और समय पर कक्षाएं न लेना बेहद चिंताजनक है। इस मामले में संबंधित प्रधानाध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। गणेशपुर हाई स्कूल में शिक्षा व्यवस्था की बदहाली से यह साफ जाहिर होता है कि बच्चों का शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार छीना जा रहा है। शिक्षकों की अनुपस्थिति और कक्षाओं में अनुशासनहीनता के कारण बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है।