गुन्नौर गंगा किनारे बकरियों को चराने गई तीन किशोरी गंगा डूबी, एक किशोरी को बचाया दो लापता

गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के गांव ईसमपुर डांडा निवासी अकिंल उर्फ गौरी पुत्री श्योराज 14 वर्षीय, ईशानी पुत्री पदम सिंह 13 वर्षीय,मोहनी पुत्री भगवानदास 12 वर्षीय तीनों लड़कियां अपनी अन्य सहेलियों के साथ घर से गंगा किनारे बकरियां चराने गई थी। वही घर से रघवुीर दास बाबा की मढी पर भंडारे की कह कर आई थी।

रघवुीर दास मढी पर भंडारा खाएंगे मगर बकरियां चराते चराते गर्मी होने की वजह से सभी सहेली गंगा में नहाने लगे नहाते समय अचानक एक बच्ची डूबने लगी और उसे बचाने के चक्कर में गंगा में डूब रही बच्चियों की चीज पुकार सुनकर आस पड़ोस खेतों में काम कर रहे किसान गंगा तट की तरफ दौड़े और उनमें से ही गोताखोरों ने एक बच्ची मोहिनी को बचा लिया। जबकि दो ईशानी व गौरी उर्फ अकिंल का अभी तक कोई पता नहीं चला है।

किसान गुलशन ने बच्चियों के परिजनों बताया मौके पर पहुंचे परिजनों ने काफी तलाश करने की कोशिश की लेकिन बच्चियों का कोई पता नहीं चला। परिजनों की सूचना मिलते ही  घटनास्थल पर पुलिस बल के साथ फायर बिग्रेड की टीम पहुंच गई। मौके पर स्थानीय गोताखोर तलाश कर रहे मगर दोनों किशोरियों का पता नही चल सका। दोनों के परिजनों के रो रोकर बुरा हाल है ।

Leave a Reply