गांव बालक के लोगों ने बरवाला में पुलिस स्टेशन के बाहर किया धरना प्रदर्शन



थाना प्रभारी बरवाला ने आश्वासन देकर धरना प्रदर्शन को करवाया खत्म

हिसार (राजेश सलूजा) : गांव बालक को फर्जी तरीके से वार्ड नंबर 4 से हटाकर वार्ड नंबर 5 में करवाए जाने में संलिप्त साजिशकर्ता के खिलाफ पुलिस प्रशासन बरवाला द्वारा कोई मुकदमा दर्ज ना किए जाने को लेकर सैकड़ों की तादाद में गांव बालक के गणमान्य लोगों द्वारा पुलिस स्टेशन बरवाला के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया। इस धरने प्रदर्शन में इन आक्रोशित लोगों द्वारा पुलिस प्रशासन बरवाला के खिलाफ रोष जताया गया। इस धरने प्रदर्शन की सूचना पाते ही बरवाला थाना प्रभारी राजकुमार ने मौके पर पहुंचकर धरनारत लोगों को शीघ्र ही साजिशकर्ता के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया। तब जाकर आक्रोशित लोगों का गुस्सा शांत हुआ और उन लोगों ने धरना प्रदर्शन को खत्म किया। इस धरने प्रदर्शन में शामिल गांव बालक के लोगों शमशेर सिंह, चरण सिंह, पूर्व सरपंच बलवंत, सत्यवान बालक, प्रताप, सुभाष, रोशन, उदयवीर, भीम सिंह, साधुराम, सुखराम,  गुणपाल, रामपाल व सुरेंद्र आदि ने बताया कि गांव बालक की नई वार्डबंदी हेतु एक फर्जी दरखास्त 30 सितंबर को एसडीएम बरवाला को दी गई थी। जो कि वार्ड नंबर चार से गांव बालक को हटाकर वार्ड नंबर 5 में करने के लिए दी गई थी। इस फर्जी दरखास्त पर संबंधित अधिकारी ने गांव बालक को वार्ड नंबर 4 से हटाकर वार्ड नंबर 5 में कर दिया। उन्होंने बताया कि यह फर्जी दरखास्त 30 सितंबर को गांव बालक निवासी रोमित के नाम से संबंधित अधिकारी को दी गई थी। जब इस बारे रोमित के पिता शमशेर को पता चला तो उसने फर्जी दरखास्त पर दिए गए मोबाइल नंबर से बात की तो वे नंबर गांव खेदड़ निवासी एक कांग्रेसी नेता के पाए गए। इस कांग्रेसी नेता ने मोबाइल पर बातचीत में माना कि उसी ने ही यह फर्जी दरखास्त रोमित के नाम से दी थी। वो भी जिला परिषद का चुनाव गांव बालक को वार्ड नंबर 4 से हटाकर वार्ड नंबर 5 में करवा कर लड़ना चाहता था। गांव बालक में उसका वोट बैंक कम था। यह सारी बातचीत मोबाइल में रिकॉर्ड हो गयी है। इस कांग्रेसी नेता ने यह फर्जी दरखास्त अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर तैयार की थी और संबंधित अधिकारी को दी थी। वो मोबाइल रिकॉर्डिंग रोमित के पिता शमशेर के पास उपलब्ध है। गांव बालक निवासी रोमित ने बताया कि उसने अपने नाम से 30 सितंबर को वार्ड बदलने बाबत कोई ऐसी दरखास्त नहीं दी गई थी। इससे पूर्व गांव बालक के गणमान्य लोगों द्वारा इसी मामले को लेकर जिला उपायुक्त को शिकायत सौंपी गई थी। इन गणमान्य लोगों ने प्रशासन से साजिशकर्ता के खिलाफ तुरंत प्रभाव से मुकदमा दर्ज करके सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई किए जाने और गांव बालक को वार्ड नंबर 4 में ही रखे जाने की मांग की है।

क्या करते हैं बरवाला थाना प्रभारी:-  जब इस बारे बरवाला थाना प्रभारी राजकुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी इस मामले की कार्रवाई की जा रही है। बयान कलमबंद किए जा रहे हैं। शीघ्र ही इस मामले की रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों के पास भेज दी जाएगी।