गौशाला में भूसा, हरा चारा, भूसी आदि की पर्याप्त व्यवस्था है,



किसी पशु की मृत्यु भूख या बारिश से नहीं हुई है – वन्दना त्रिवेदी

जिम्मेदारों पर हुई कार्यवाही

*दैनिक समाज जागरण/ अखिलेश सिंह ब्यूरो हरदोई*
हरदोई।बावन गौशाला में जल भराव की सूचना पर जिलाधिकारी अविनाश कुमार के निर्देशों के क्रम में विकास खण्ड बावन के गौशाला का अपर जिलाधिकारी वन्दना त्रिवेदी एवं तहसीलदार प्रतीत त्रिपाठी के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। प्राप्त सूचना के क्रम में अपर जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण में पाया गया कि गौशाला में जल भराव की स्थिति नही है, परन्तु 2 से 3 जानवरों के पुराने शव पड़े हुए पाये गये, जिनका समुचित निस्तारण नहीं किया गया था। किसी भी जानवर की मृत्यु तत्काल की नही थी। सभी शव पुराने थे, जो पूर्णतया डिकम्पोज हो चुके थे। मौके पर ही उनका सुव्यवस्थित निस्तारण करा दिया गया है। जानवरों के सुव्यवस्थित निस्तारण में लापरवाही के कारण सम्बन्धित पशु चिकित्साधिकारी बावन बीपी सिंह, एवं ग्राम पंचायत अधिकारी कौशलेन्द्र कुमार को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि तत्काल प्रभाव से जिलाधिकारी अविनाश कुमार द्वारा दे दी गयी है। केयरटेकर को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत बावन को पंचायतीराज एक्ट के तहत नोटिस दी जा रही है। बीडीओ के विरूद्ध कठोर कार्यवाही पृथक से की जा रही है। गौशाला के समुचित रख-रखाव की जिम्मेदारी पशु चिकित्साधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी की होती है। पशु चिकित्साधिकारी बावन बीपी सिंह तथा ग्राम पंचायत अधिकारी कौशलेन्द्र कुमार द्वारा अपने पदीय दायित्यों का सम्यक् निर्वहन न करने के कारण यह कार्यवाही की गयी है।
मौके पर गौ आश्रय स्थल के निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वन्दना त्रिवेदी एवं तहसीलदार सदर प्रतीत त्रिपाठी ने पाया कि गौशाला में भूसा, हरा चारा, भूसी आदि की पर्याप्त व्यवस्था है। पशु की मृत्यु भूख या बारिश से नही हुई है, उनकी स्वाभाविक मृत्यु हुई है। मौके पर अपर जिलाधिकारी वन्दना त्रिवेदी द्वारा शवों का समुचित निस्तारण करा दिया गया है।