जनरल स्टोर में लगी भीषण आग… लाखों का समान जलकर खाक होने का अनुमान, मस्तूरी हाई स्कूल के सामने की घटना



समाज जागरण संवादाता विवेक देशमुख

मस्तूरी । जोंधरा चौक के पास स्थित देवेंद्र जनरल स्टोर में भीषण आग लग गई। जिससे लाखो का सामान जलकर खाक हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार मस्तूरी हाईस्कूल के सामने स्थित देवेंद्र जनरल स्टोर के ऊपर माले गोदाम में जहाँ जनरल स्टोर की सारी समानो को रखा जाता था शाम करीबन 5 बजे के आसपास भीषण आग लग गई। जिसके बाद आसपास के व्यपारियो एवं ग्रामीणों की मदद से करीब 2 घण्टे बाद आग पर काबू पाया गया।
दमकल पंहुचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया था।आग लगने का कारण शार्ट सर्किट को बताया जा रहा है। आग लगने से गोदाम में रखे कॉपी पुस्तक जनरल समानो सहित अन्य सामान भी पूरी तरह जलकर खाक हो गया है।जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि दुकान संचालक को लाखों की क्षति हुई है।

*टल गया बड़ा हादसा*

मस्तूरी स्थित देवेंद्र जनरल स्टोर की दुकान है।उसी के ऊपर गोदाम भी है
बगल में शिवम मोटर्स की एजेंसी एवं गोदाम के नीचे एक एटीएम और मोनू पान पैलेस की दुकान स्थित है। अगर आग पर समय रहते काबू नही मिलती तो आग बगल और नीचे के दुकानों को अपनी चपेट में ले सकती थी।