बलदानी राजा बालक दास गुरु जी के जयंती के अवसर में तपो भूमि गिरौदपुरी धाम में कैबिनेट मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने पूजा अर्चना कर समाज एवं प्रदेश वासियो के लिए लिया आशीर्वाद

समाज जागरण संवादाता विवेक देशमुख

गिरौदपुरी। गुरु बाबा घासीदास जी के द्वितीय पुत्र बलदानी राजा बालक दास गुरु जी के जयंती के अवसर में तपो भूमि गिरौदपुरी धाम में जगत गुरु रूद्र कुमार गुरु जी ने समस्त संत समाज को बलदानी राजा गुरु बालक दास गुरु जी 217 जंयती की बधाई एवं शुभकामनाएं दिए साथ राजमहन्त, जिला महंत, धड़ी दार सभी ने मिलकर गुरु घासीदास बाबा की पूजा अर्चना किए जगत गुरु रूद्र कुमार गुरु जी ने समस्त मानव समाज के लिए बाबा गुरु घासीदास बाबा से पूरा प्रदेश वाशी एवं क्षेत्रवासियों के सुख शांति समृद्धि के लिए बाबा जी से पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किए साथ में राज महंत राजेश्वर भार्गव, राज महंत जेपी कोसले ,जिला महंत धर्म खांडे, वरिष्ठ समाज के शुभचिंतक रामेश्वर डहरिया, गजपाल चंद्रसेन, चंद्रभान कोसले, सुभाष टंडन उपस्थित रहे बाबा जी से आशीर्वाद लिया।