ग्लोबल द ग्लैक्सी ने अपने स्टूडेंट्स को कराया शैक्षणिक टूर.



संवाददाता अभिषेक तिवारी

पाकुड़ शहर के ग्लोबल द गैलेक्सी कंप्यूटर सेंटर द्वारा पश्चिम बंगाल के हजारद्वारी में शैक्षणिक टूर सह पिकनिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शैक्षणिक टूर में ग्लोबल द गैलेक्सी कंप्यूटर सेंटर के लगभग 90 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इसके अलावा पाकुड़ के एक दर्जन पत्रकार भी शामिल हुए। टूर कार्यक्रम में ग्लोबल द गैलेक्सी के डायरेक्टर आलम अली ने बताया कि टूर का उद्देश्य छात्र एवं छात्राओं में ऐतिहासिक स्थलों का शैक्षणिक भ्रमण के उद्देश्य से कराया जा रहा है,ताकि पूर्व के राजाओं द्वारा ऐतिहासिक स्थलों के निर्माण का उद्देश्य एवं पूर्व के राजाओं द्वारा देश में किए गए कार्यों के बारे में बताना है। छात्र-छात्राओं के अंदर सिलेबस से हटकर आउट ऑफ नॉलेज के बारे में भी बताना है। ताकि छात्र-छात्राएं ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कर जब अपने शहर लौटे अपने ज्ञान को अपने जूनियर के बीच बांटने का काम करे। आलम अली ने कहा कि ग्लोबल द गैलेक्सी कंप्यूटर सेंटर प्रत्येक वर्ष अपने छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण कराती हैं और आगे भी निरंतर जारी रखेगा।उन्होंने कहा कंप्यूटर के अलावे अपने स्टूडेंट को ऐतिहासिक स्थलों का ज्ञान देने का काम करती है।मौके पर इन्द्रजीत घोष, प्रितम कुमार ओझा, ज़ीनत परवीन, इन्द्रप्रीत कौर, अल्ताब अली, अभिजित रक्षित इत्यादि थे।