गोवा मे मुस्लिम आबादी 3% से बढकर हुआ 12%, ईसाई आबादी 36% से घटकर 25% : राज्यपाल

समाज जागरण डेस्क

नई दिल्ली: गोवा के राज्यपाल पी एस श्रीधरन पिल्लई ने गोवा में बदलती धार्मिक जनसांख्यिकी के बारे में अपनी टिप्पणी से विवाद खड़ा कर दिया। शनिवार को एर्नाकुलम में एक चर्च के कार्यक्रम में बोलते हुए, पिल्लई ने कहा कि गोवा में ईसाई आबादी 36% से घटकर 25% हो गई है, जबकि मुस्लिम आबादी 3% से बढ़कर 12% हो गई है।

उन्होंने दावा किया कि उन्होंने इस प्रवृत्ति पर एक वरिष्ठ पादरी से चर्चा की है और इस मामले पर एक सकारात्मक अध्ययन करने का सुझाव दिया है। हालांकि, पिल्लई ने बाद में रविवार को एक अन्य कार्यक्रम में अपनी टिप्पणियों को स्पष्ट करते हुए कहा कि वह विशेष रूप से धार्मिक जनसंख्या अनुपात को संबोधित नहीं कर रहे थे। इसके बजाय, उन्होंने कहा कि वह ईसाई आबादी में सामान्य गिरावट का उल्लेख कर रहे थे, जो गोवा की मुक्ति के समय लगभग 35% थी, लेकिन कथित तौर पर घटकर 26% या उससे भी कम हो गई है। उन्होंने अपने बयान को “प्रतिभा पलायन” के संदर्भ में तैयार किया, जिसका अर्थ है कि प्रवासन और अन्य कारक इन जनसांख्यिकीय बदलावों को प्रभावित कर सकते हैं। न्यूज एजेंसी एचटी

  • झामुमो का खूंटपानी प्रखंड के पुरनिया व दोपाई पंचायत का हुआ पुनर्गठन,हेमंत सोरेन के प्रति जनता का विश्वास दोगुना बढ़ गया -गागराई
    उमाकांत दैनिक समाज जागरण संवाददाताखरसावांआगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा अभी से ही कमर कास ली है। वहीं खूंटपानी प्रखंड के अंतर्गत पुरूनिया एवं दोपाई पंचायत में झामुमो की पंचायत स्तरीय अगल-अलग एक बैठक की गई। खरसावां विधायक दशरथ गागराई की उपस्थिति में पुरूनिया एवं दोपाई झामुमो पंचायत कमिटि पुर्नगठन किया गया।…
  • कृषि सांख्यिकी से संबंधित क्षमतावर्द्धन हेतु जिला स्तरीय आवृतिचर्या प्रशिक्षण आयोजित
    मनोज कुमार रोहतास ब्यूरो,दैनिक समाज जागरण जिला मुख्यालय सासाराम समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार में जिला पदाधिकारी के निदेशानुसार उप विकास आयुक्त बिजय कुमार पांडे की अध्यक्षता में मंगलवार को कृषि सांख्यिकी से संबंधित सभी पदाधिकारियों व कर्मियों के क्षमतावर्द्धन हेतु जिला स्तरीय आवृतिचर्या प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। आवृतिचर्या प्रशिक्षण में सर्वप्रथम फसल के अनुसार…
  • अश्लील तस्वीर खींच वायरल करने की धमकी दिये जाने की प्राथमिकी दर्ज
    रोहतास ब्यूरो दैनिक समाज जागरण सूर्यपुरा रोहतास रोहतास जिला अंतर्गत सूर्यपुरा गांव की एक महिला को चाय में नशीली पदार्थ खिलाकर अश्लील तस्वीर खींच वायरल करने की धमकी दिये जाने व 50 हजार रूपए की मांग करने का मामला प्रकाश में आया है। थानाध्यक्ष प्रिया कुमारी ने बताया कि सूर्यपुरा गांव की एक महिला द्वारा…
  • अपराधों पर अंकुश लगाने में काराकाट पुलिस नाकाम, तमंचे की बल पर दिनदहाड़े लूट
    पिछले कई दिनों से मांग रहा था रंगदारी नही देने पर तमंचा की भय दिखाकर ठिकेदार को लुटा, प्राथनिकी दर्ज दैनिक समाज जागरण प्रतिनिधि काराकाट रोहतास रोहतास जिला अंतर्गत काराकाट थाना क्षेत्र में चोरी-लूट की वारदातों के अलावा अन्य अपराधों में काफी तेजी से इजाफा हो रहा है। अपराधियों पर अंकुश लगाने में पुलिस पूरी…
  • दो वारंटी गए जेल
    रोहतास ब्यूरो,दैनिक समाज जागरण बिक्रमगंज रोहतास काराकाट व कछवां थाने की पुलिस ने अलग-अलग जगहों से दो वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। काराकाट थानाध्यक्ष फुलदेव चौधरी ने बताया कि थाना क्षेत्र के चौगाई निवासी मुन्ना कहार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध सासाराम कोर्ट…