दैनिक समाज जागरण
सीधी ।आवारा पशुओं की भीषण समस्या की वजह से समूचे सीधी जिला के किसान परेशान है किसान कड़ी मेहनत करके फ़सलो की बुहाई करता है किंतु जब किसान की फसल अंकुरित होती है तब बड़ी संख्या में आवारा पशु गाँव में घुसकर फ़सलो को नष्ट कर रहे है।
मध्यप्रदेश सरकार ने गौशाला का निर्माण कराया था किंतु सीधी जिले की गौशाला निर्माण में काफ़ी भ्रष्टाचार हुआ है जिसके कारण गौशाला आधी अधूरी निर्मित है वहाँ पशुओं के लिए चारे पानी की कोई व्यवस्था नहीं है,गौशाला के संचालन हेतु जो अधिकारी जिम्मेदार है वह भी गायों के दाना चारा के लिए आने वाली राशि में भारी हेर फेर कर भ्रष्टाचार कर रहे है इसलिए गौशाला में पशुओं का रख रखाव नहीं हो रहा है।गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेता पूर्व सांसद अजय प्रताप सिंह ने मध्य प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है की सरकार व जिला प्रशासन शीघ्र ही अधूरी निर्मित गोशालाओ को पूर्ण करे वह पशुओं के दाने , चारे, पानी की व्यवस्था करे सभी गौशालों को ठीक तरीके से संचालन हो इस हेतु जिम्मेदार अधिकारी सुनिश्चित करे।
अगर 10 जनवरी तक यह व्यवस्था नहीं सुधरती है तो गोंडवाना गणतंत्र पार्टी 11 जनवरी को सभी तहसील कार्यालयों में आवारा पशुओ को बंद कर देगी ऐसी परिस्थिति मैं जो स्थिति बनेगी उसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।आवारा पशुओं को लेकर11 जनवरी – तहसील रामपुर नैकिन, 12 जनवरी – तहसील सिहावल ,17 जनवरी- मझोली ,19 जनवरी- कुसमी
22 जनवरी- चुरहट में आंदोलन किया जाएगा।