सरकारी विद्यालय कान्वेंट से कम नही—- गौतम सिंह

वार्षिकोत्सव में बच्चों ने मचाया धमाल

समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ता
बाबतपुर,वाराणसी। पिंडरा : पी एम श्री कंपोजिट विद्यालय समोगरा में शानिवार को आयोजित वार्षिकोत्सव में नन्हे मुन्ने बच्चो ने नृत्य , संगीत व नाटक प्रस्तुत कर खूब धमाल मचाया । विद्यालय के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में मेरी चुनर उड़ जाये शिवांगी ग्रुप की छात्राओं ने डांस करके मंत्र मुग्ध कर दिया । अनुप्रिया व आराध्या ने तेरी मिट्टी में मिल जावा पर गजब का डांस किया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य गौतम सिंह ने विद्यालय परिसर में नवनिर्मित दिव्यांग शौचालय का लोकार्पण किया तथा मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया । उक्त अवसर पर उन्होंने कहा की सरकारी विद्यालय कान्वेंट से कम नही है ।अभिभावक अपनी नजरिया बदले । सरकारी विद्यालय कान्वेंट स्कूलों को टक्कर दे रहा है ऐसे में अभिभावकों से अपेक्षा है कि अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में न भेजकर प्राथमिक विद्यालयों में भेजे और थोड़ा सा बच्चो का केयर उसी प्रकार करें जैसे कान्वेंट में भेजकर लोग करते है । निश्चित ही ये बच्चे शिक्षा व संस्कार में उचाइयां छुएंगे । विद्यालय में बालक बालिकाओं द्वारा दी गई प्रस्तुति सराहनीय रहा । क्रार्यक्रम के अंत मे प्रधानाचार्य कैलाश नाथ यादव ने मुख्य अतिथि को मोमेंटो व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया साथ ही अन्य अतिथियों को भी सम्मानित किया गया । उक्त अवसर पर संजय सिंह, सुनील सिंह , चंद्रेश यादव , रामसेवक यादव , चंद्र शेखर सरोज ने विचार व्यक्त किया ।

Leave a Reply