ठण्ड के मौसम एवं कम तापमान की स्थिति को देखते हुए आठवां क्लास तक के सभी निजी/सरकारी विद्यालय 20 तक रहेंगे बंद

अररिया।

जिला दण्डाधिकारी, अररिया के आदेश ज्ञापांक-108/सी० दिनांक 14.01.2024 के द्वारा ठण्ड के मौसम एवं कम तापमान की स्थिति को देखते हुए अररिया जिला के सभी निजी/सरकारी विद्यालयों (प्री स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित) में वर्ग 8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया गया था, जिसे अब दिनांक 20.01.2024 तक विस्तारित किया गया है। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने आदेश जारी कर सभी सरकारी एवं निजी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक/प्राचार्य/प्रधान शिक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। उन्होंने जारी आदेश में कहा है कि जिले में ठण्ड का मौसम एवं कम तापमान अभी भी जारी है, जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य एवं जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए जिला पदाधिकारी, अररिया के आदेश ज्ञापांक 130/ विधि दिनांक 16.01.2024 के द्वारा उपरोक्त प्रतिबंध को दिनांक 20.01.2024 तक विस्तारित किया गया है। वर्ग 9 एवं इससे ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियाँ जिला पदाधिकारी, अररिया के पूर्व के आदेश के अनुरुप प्रातः 9 बजे के पूर्व एवं अपराह्न 3.30 बजे के पश्चात प्रतिबंधित रहेंगी। मिशन दक्ष तथा बोर्ड परीक्षाओं हेतु पर्याप्त सावधानी के साथ विशेष कक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा।