जयनगर नित्यानंद झा राजू 02 सितम्बर
भाजयुमो के युवा नेता धर्मेन्द्र भारद्वाज उर्फ बौआ झा ने बिहार सरकार द्वारा हिन्दू त्योहारों के दौरान छुट्टियों में कटौती करने के आदेश को सनातन विरोधी कदम बताया है। उन्होंने कहा है कि सरकार प्रदेश में धीरे धीरे शरिया कानून लाने के फिराक़ में है। उन्होंने कहा कि इससे छात्रों के मनोबल और शिक्षकों के कार्यशैली पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। यह शिक्षकों एवं छात्रों के अधिकारों का हनन है। ।
बिहार सरकार ने स्कूलों की छुट्टियां में कटौती कर दी है। रक्षा बंधन, हरितालिका तीज, जिउतिया, विश्वकर्मा पूजा, श्री कृष्ण जन्माष्टमी, गुरु नानक जयंती,छठ जैसे त्योहारों पर छुट्टी नहीं मिलेगी। यह आदेश शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने जो जारी किया है। उन्होंने कहा कि सरकार का यह कदम बहुत आपत्तिजनक है। इससे हिंदू समाज की आस्था को ठेस पहुंची। इस आदेश को तुरंत वापस लेना चाहिए।