15 अगस्त से गांव गांव में जदयू आयोजित करेगा ग्राम संसद- सद्भाव की बात*


31 अगस्त तक गांव गांव जाकर सरकार के विकास कार्यों की देंगे जानकारी

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)

नबीनगर (बिहार) 12 अगस्त 2023 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त से जनता दल यूनाइटेड द्वारा राज्यव्यापी ग्राम जन संसद, सद्भाव की बात यात्रा शुरू किया जायेगा जो 31 अगस्त तक चलेगा। इस यात्रा में पार्टी द्वारा गांव गांव जाकर बिहार सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की जानकारी दी जाएगी।
कर्पूरी सभागार औरंगाबाद मे बैठक करते हुए जदयू के मगध प्रभारी विद्यानंद विकल एवम औरंगाबाद जिला अध्यक्ष और पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि इस यात्रा से गांव-गांव में अमन चैन, भाईचारा और सद्भावना का संदेश दिया जाएगा। जिसके लिए समाज के सभी वर्गों और सभी लोगों को सरकार का संदेश घर-घर तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा महिला सशक्तिकरण, बालिका सशक्तिकरण,छात्राओं को पढ़ने के लिए आर्थिक सहयोग, साइकिल, पोशाक, छात्रवृत्ति आदि उपलब्ध कराए गए। छात्रों के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना चलाया गया। इसी तरह से हर घर तक पक्की सड़क और नाली निर्माण के साथ-साथ नल जल योजना से हर घर तक साफ पानी भी भेजा गया। इन सब उपलब्धियों को गिनाने के लिए 31 अगस्त तक जदयू कार्यकर्ता गांव-गांव पहुंचेंगे।
इस दौरान ओबरा के पूर्व जदयू प्रत्याशी सह प्रदेश महासचिव सुनील यादव ,जदयू नबीनगर विधानसभा प्रभारी राजू गुप्ता, गोह विधानसभा प्रभारी सोनम कुमारी दास, रफीगंज विधानसभा प्रभारी शौकत अली, जहीर हसन आजाद , जदयू मुख्य प्रवक्ता सह सांसद प्रतिनिधि राजीव रंजन सिंह उर्फ राजा बाबू, जदयू जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ,जिला उपाध्यक्ष पप्पू ज्वाला सिंह , जिला उपाध्यक्ष रिंकू सिंह, जिला उपाध्यक्ष ओंकार नाथ सिंह, जिला कोषाध्यक्ष उदय सिंह सहित सैकड़ों जदयू के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।