ग्रेटर नोएडा। अधूरे पड़े फुटओवर ब्रिज, जान जोखिम डाल सड़क पार करते है ईशान के छात्र-छात्रा

समाज जागरण डेस्क

ग्रेटर नोएडा। जगत फार्म और ईशान इंस्टीट्यूट के बनने वाली फुट ओवर ब्रिज के काम पूरा नही होने से हजारों के संख्या मे छात्र-छात्राएँ जान जोखिम मे डालकर सड़क पार करने के लिए मजबूर है। फुट ओवर ब्रिज का काम मार्च के पहले सप्ताह मे पूरा होना ता लेकिन यह अप्रैल के मध्य तक भी अधूरा है। सोशल मिडिया एक्स पर वायरल विडियों मे साफ-साफ देखा जा सकता है कि कैसे तेज रफ्तार वाहनों के बीच से बड़ी संख्या मे लोग सड़क को पार कर रहे है।

हालांकि लोगों का यह भी कहना है कि नोएडा ग्रेटर नोएडा के सभी स्कूल कॉलेजों की यही हाल है, फुट ओवर ब्रिज बनने के बाद भी यह लोग यही से पार करेंगे। नोएडा ग्रेटर नोएडा मे बने फुटओवर ब्रिज जहाँ एक तरफ शराबियों और चरसियों के काम आते है वही दूसरी तरफ नेताओं के होर्डिंग बैनर टांगने के काम भी आते है। कई जगह तो फुटओवर ब्रिज होने के बाद भी लोग इससे सड़क पार करना पसंद नही करते है। नोएडा एनएसईजेड, सेक्टर 110, इसका एक उदाहरण है।

Leave a Reply