ग्रेटर नोएडा : भारतीय योग संस्थान ने किया एक साथ तीन योग कक्षा का शुभारंभ

नोएडा समाज जागरण डेस्क

नोएडा भारतीय योग संस्थान के द्वारा जीओ और जीवन दो के लक्ष्य को साकार करने हेतू ग्रेटर नोएडा में एक साथ मे तीन नयी योग कक्षा का शुभारंभ किया। तीन नई क्लासेज (सुपरटैक इको विलेज 1, अपेक्स गोल्फ एवेन्यू तथा पंचशील हाइनिश), का आज विधिवत उदघाटन किया गया। भारतीय योग संस्थान के आधिकारियों एवं पंचशील हाईनिश के निवासियों की मौजूदगी में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।


समारोह में दिल्ली प्रांत -2 के प्रधान श्री योगेश शर्मा, प्रांतीय संगठन मंत्री श्रीमती भूपिंदर कौर, प्रांतीय मंत्री श्री विनोद शर्मा व दिल्ली प्रांत-2 के कार्यकारणी सदस्य श्री जवाहर लाल यादव, नोएडा जिला के प्रधान, श्री रमाकांत द्विवेदी, श्री राकेश अग्रवाल, जिला मंत्री श्री अभिषेक कुमार , श्री संजय शर्मा, श्री सरबजीत सिंह, श्री अजय गोयल; स. मंत्री – श्री माता प्रसाद शुक्ला, श्री मनोज मिश्रा; क्षेत्रिय प्रधान श्रीमती संजीता मलिक और क्षेत्रिय मंत्री श्री सुरिंदर गिरधर इत्यादि मौजूद रहे और तीनो क्लासेस को नए बैनर भी प्रदान किए गये।

तीनो नई कक्षाओं के साधकों ने योगाभ्यास कराया, सरस्वती वंदन तथा योग नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी।

श्री राहुल शर्मा, नव निर्वाचित केंद्र प्रमुख अपेक्स गोल्फ एवेन्यू, श्रीमती पुष्पा पालीवाल नवनिर्वाचित केन्द्र प्रमुख पंचशील हाइनिश, श्रीमती लता शर्मा नव निर्वाचित केंद्र प्रमुख सुपरटेक इको विलेज 1, मंच संचालन के लिए पंचशील हाइनिश की नवनिर्वाचित केंद्र प्रमुख श्रीमती पुष्पा पालीवाल; सरस्वती वंदना के लिए अपेक्स गोल्फ एवेन्यू की साधिकाएं श्रीमती नूतन शर्मा , श्रीमती दीप्ति , श्रीमती मनीषा, श्रीमती शशीलता, श्रीमती शिप्रा, श्रीमती प्रिय,श्रीमती सोनी तथा श्रीमती रेणु, योग आसन के लिए । सुपरटेक इको विलेज 1 की नवनिर्वाचित केंद्र प्रमुख श्रीमती लता शर्मा, श्रीमती प्रीति जी, पंचशील की साधिका प्रियंका; दिल्ली प्रांत 2 के प्रांतीय मंत्री श्री विनोद शर्मा, योग नृत्य के लिए पंचशील हाइनिश की श्रीमती शिवा जी, श्रीमती अमृताजी, श्रीमती मीनाक्षी जी, श्रीमती रूबी जी श्रीमती प्रियंका जी, तीनो नई योग कक्षाओं की पूरी टीम और साधकों को इतने सुंदर प्रस्तुति दी इसके लिए आयोजक तथा आयोजन समिति के सभी सदस्यों को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए श्री जवाहर लाल यादव ने बहुत ही सरल तरीके से भारतीय योग संस्थान का परिचय बहुत ही अच्छे से दिया और योग सामग्री तथा साहित्य के बारे में भी बताया। नोएडा जिला 2 के प्रधान श्री रमाकांत द्विवेदी ने बहुत ही भी प्रभावशाली तरीके से प्राणायाम का अभ्यास कराया। इसके साथ ही श्रीमती भूपिंदर कौर ने लोगो को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया और योग से जुड़ने की प्रेरणा दी, वहीं दिल्ली प्रांत 2 के प्रधान श्री योगेश शर्मा ने संस्थान के स्थापना, उद्देश्य पर चर्चा करते हुए सारगर्भित वार्ता प्रस्तुत की और साधकों को योग से जुड़ने एवं योग मंजरी के सदस्य बनाने की प्रेरणा दी।

उद्घाटन समारोह में साधकों की संख्या लगभग 180 के लगभग थी।

उद्घाटन समारोह मे साधकों की संख्या लगभग 180 के करीब रहा । कार्यक्रम के समापन में नोएडा जिला 4 के संगठन मंत्री श्री माता प्रसाद शुक्ला ने शांतिपाठ करवाया। नोएडा जिला 5 के प्रधान श्री राकेश अग्रवाल और दिल्ली प्रांत 2 की संगठन मंत्री श्रीमती भूपिंदर कौर जी का जन्मदिन मानया गया और प्रसाद वितरण के साथ ही कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।