समाज जागरण रंजीत तिवारी
वाराणसी।।
आज आराजी लाइन ब्लाक परिसर में पशु टीकाकरण वाहन को हरी झंडी दिखा कर रोहनिया विधायक डॉ सुनील पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह पटेल और ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि महेंद्र सिंह पटेल ने रवाना किया।विधायक सुनील पटेल ने कहा ने पशुओं को समय समय पर टीका लगवा कर पशुपालक अपने पशु को रोग से बचा सकते है।उन्होंने कहा रोगों के रोक थाम के लिए पशुओं को टीका अति आवश्यक होता है। वहा पर अनिता पटेल,राहुल पटेल,अनुराग पटेल,अभय कुमार सहित पशु चिकित्सा उपस्थित रहे।