गजना धाम में भव्यसूर्य मंदिर निर्माण के लिए किया भूमि पूजन

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) नबीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र में बिहार और झारखंड राज्य की सीमा पर स्थित गजना धाम में भव्य एवं दिव्य सूर्य मंदिर निर्माण के लिए महंत श्री अवध बिहारी दास ने भूमि पूजन के बाद शिलान्यास किया। सूर्य मंदीर निर्माण समिति के मीडिया प्रभारी अरविन्द पासवान ने बताया कि मंदिर निर्माण चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू किया जाएगा। इस अवसर पर पावर स्टार गायक पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह शामिल हुये। मौके पर गजना धाम न्यास समिति के सचिव सिधेश्वर विद्यार्थी, शम्भू पांडेय, भृगुनाथ सिंह, विजय मेहता, वरुण सिंह, अभय सिंह, धनजय सिंह, रंगबहादुर सिंह,रामयेकबल सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण इस ऐतिहासिक लम्हे का साक्षी बने।

Leave a Reply