संरक्षक राजेश भल्ला का दावा : सभी समस्याओं को हल करेगा कानपुर का हरिशंकर विद्यार्थी मार्केट व्यापार मंडल

सुनील बाजपेई
कानपुर। यहां गोविंद नगर स्थित विद्यार्थी मार्केट महिलाओं के टॉयलेट समेत अनेक समस्याओं से सालों जूझ रहा है। ऐसा नहीं है कि इसके लिए प्रयास नहीं किए गए। किए अवश्य गये लेकिन न केवल संबंधित विभागों बल्कि किसी भी जनप्रतिनिधियों ने भी आज तक पार्किंग सहित निर्माण कराने के रूप में महिलाओं की पिंक टॉयलेट वाली समस्या का भी निराकरण आज तक नहीं किया, जिससे विद्यार्थी मार्केट में बड़ी संख्या में आने वाली महिलाओं को भी बहुत परेशानी होती है। महिला टॉयलेट के साथ ही यहां की दूसरी बड़ी समस्या पार्किंग की भी है। इसका भी निस्तारण आज तक संभव नहीं हो सका है।
फिलहाल इसके लिए हरिशंकर विद्यार्थी मार्केट व्यापार मंडल का प्रयास लगातार जारी भी है। और इसमें जल्द सफलता भी इसलिए मिल सकती है ,क्योंकि आजकल जुझारू संरक्षक के रूप में हरिशंकर विद्यार्थी मार्केट व्यापार मंडल की कमान हर किसी के सुख दुख में सदैव खड़े होने वाले परोपकारी स्वभाव के तेजतर्रार और व्यवहार कुशल व्यापारी नेता और चर्चित वरिष्ठ समाजसेवी राजेश कुमार भल्ला के हाथ में है।
विद्यार्थी मार्केट के दुकानदार व्यापारियों की समस्याओं के खिलाफ शुरू से ही अनवरत संघर्ष में जुटे रहने वाले हरिशंकर विद्यार्थी मार्केट व्यापार मंडल के संरक्षक के साथ ही गोविंद नगर के चार ब्लॉक स्थित श्री हनुमान मंदिर के अध्यक्ष, अखंड हिंद फौज में कानपुर मंडल के अध्यक्ष, श्री राम श्याम मित्र मंडल के उपाध्यक्ष, नवयुवक दशहरा कमेटी और स्वर्ग आश्रम सेवा समिति गोविंद नगर के उप चेयरमैन तथा बेहद सहयोगी स्वभाव के व्यापारी नेता समाजसेवी राजेश कुमार भल्ला के मुताबिक अध्यक्ष सचिन दुआ और महामंत्री विपुल शाहा आदि पदाधिकारियों के साथ हरिशंकर विद्यार्थी मार्केट व्यापार मंडल अपना संघर्ष तब तक जारी रखेगा जब तक महिला पिंक टॉयलेट और पार्किंग समेत ग्राहकों, व्यापारियों और दुकानदारों की हर समस्या का पूर्ण रूप से निस्तारण नहीं हो जाएगा।
अवगत कराते चलें कि कानपुर के प्रसिद्ध बाजारों में से एक विद्यार्थी मार्केट घरेलू समेत ग्राहकों की जरूरत का हर सामान उपलब्ध कराने वाला दक्षिण का प्रमुख बाजार है। यहां लगभग 400 से अधिक हर तरह की दुकानें हैं। इस विद्यार्थी मार्केट में शॉपिंग का अच्छा सामान चूड़ी, कपड़े, चप्पल, मिट्टी का सामान, बर्तन, घर का सामान, मसाले और जड़ी-बूटियां तक मिल जाती हैं।
सौंदर्य प्रसाधन से लेकर कपड़ों साड़ियों समेत हर तरह का सामान मिलने से इस विद्यार्थी मार्केट में बड़ी संख्या में महिलाएं भी खरीदारी के लिए आती हैं, लेकिन उनके लिए यहां पिंक टॉयलेट की व्यवस्था नहीं है ,जिससे उन्हें भारी कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ता है। पार्किंग समेत महिलाओं की पिंक टॉयलेट वाली इस समस्या के निराकरण के लिए संरक्षक राजेश कुमार भल्ला की अगुवाई में हरिशंकर विद्यार्थी मार्केट व्यापार मंडल का प्रयास लगातार जारी भी है, लेकिन इसमें सफलता का झंडा कब लहराएगा। यह आने वाला वक्त ही बताएगा।

Leave a Reply