पाण्डेयपुरा मे बिजली हुआ बाधित : हाइवा की टक्कर से टूटा बिजली का खम्भा।

ग्रामीणों का कहना बिजली की स्थिति यहां बहुत खराब आये दिन गिरते रहते है बिजली के तार।

दैनिक समाज जागरण
निशांत तिवारी,जिला संवाददाता

चतरा(झारखंड)19 दिसंबर 2023 :- जिले के हंटरगंज प्रखंड के पाण्डेयपुरा मे बिच बाजार मे कल हाइवा के टक्कर से बिजली का खम्भा पुरी तरह से मुड़ गया जिससे पाण्डेयपुरा की बिजली पुरी तरह से बाधित हो गयी।बिजली सम्बन्धित समस्याओ को ले कर आये दिन पाण्डेयपुरा सुर्खियों मे रहा है।यहा के ग्रामीण बिजली बिल का भुगतान समय से कर रहे है पर फिर भी उनको बिजली सम्बन्धित समस्याओ से निजात नही मिल पाया है।आये दिन पूरे गाव को कभी कम भोल्टेज, कम बिजली,खराब वायरिंग के चलते बिजली सम्बन्धित समस्याओं को झेलना पड़ रहा है जो बिजली विभाग की कार्यशैली पर सवालिया निशान उठा रहा है।बिजली विभाग के आला अधिकारीयों को बस बिजली बिल से मतलब है बाकी देय सुविधाओं की बात करे तो इसका स्तर शून्य है जो विभाग के लिए निंदनीय है।सालो पुराने तार और खम्भे जो बींच बाजार मे लगे है उससे आये दिन तार गिरते रहते है जिसको ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह से सुधारा जाता है पर काफी पुराने होने के चलते कारगर नही है और कही ना कही भविष्य मे होने वाले बिजली सम्बन्धित दुर्घटना का कारण बनेंगे।ग्रामीणों की ये मांग है की अगर बिजली बिल का भुगतान समय पे हो रहा है तो सुविधाओं मे समझौता क्यो करना पड़ रहा है।साथ ही बिजली विभाग को आगे आ कर ग्रामीणों को बिजली सम्बन्धित समस्याओ से निजात दिलाने का कार्य करना चाहिए।हालांकि जिस हाइवा के टक्कर से खम्भा क्षतिग्रस्त हुआ उसके मालिक के द्वारा खम्भा का मरम्मत कर दिया गया है पर जो पुराने तार लगे है उसको बदलना बहुत जरूरी है ताकि बिजली बाधित ना हो।