कानपुर में चौकी वसंत विहार पुलिस ने बरामद कीं आधा दर्जन लड़कियां

  • गिरफ्तार कर सभी आरोपियों को भेजा गया जेल

सुनील बाजपेई

कानपुर। अपराधियों के खिलाफ लगातार सफल मोर्चा खोले यहां की नौबस्ता पुलिस ने बहला-फुसलाकर ले जाई गई आधा दर्जन बालिग और नाबालिग लड़कियों को बरामद कर उनके अपहरणकर्ताओं को जेल की हवा भी खिला दी।
पुलिस के अनुसार इन सभी लड़कियों को नौबस्ता थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से बहला-फुसलाकर ले जाया गया था ,जिसके बारे में उनके परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी ।
पुलिस के अनुसार इसी के बाद सभी मामलों में प्रभावी कार्रवाई करते हुए अन्य सभी लड़कियों के साथ ही नौबस्ता थाना क्षेत्र धरी पुरवा में रहने वाले अजय राजपूत की पुत्री को भी बरामद कर उसके अपहरणकर्ता बिठूर के नंगा पुरवा निवासी कमलेश राजपूत के बेटे शिवम राजपूत को भी गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया |
इस घटना के 24 घंटे के अंदर ही आरोपी शिवम राजपूत को श्री राम चौक के पास से गिरफ्तार करके जेल भेजने में सफलता तब मिली जब अपनी जुझारू नौकरी के अब तक के कार्यकाल में अनेक शातिर अपराधियों को जेल की हवा खिला चुके वसंत विहार नौबस्ता चौकी के तेजतर्रार और व्यवहार कुशल, निष्पक्ष और पारदर्शी कार्यशैली के जुझारू तेवरों वाले कठोर परिश्रमी चौकी प्रभारी राजेश कुमार सिंह अपनी टीम के साथ गश्त पर निकले हुए थे।
नौबस्ता थाने की वसंत विहार चौकी प्रभारी के रूप में कार्य भार ग्रहण करने के बाद से अपराधियों के खिलाफ लगातार सफल मोर्चा खोले और पीड़ितों की तत्काल सहायता के लिए भी चर्चित तथा अपनी अब तक की जुझारू नौकरी के कार्यकाल में सभी संगीन घटनाओं का सटीक खुलासा करते हुए दर्जनों शातिरों को जेल की हवा खिला चुके लोकहित में अपनी धुन के पक्के चौकी प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना के बारे में उसके परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने लड़की को बरामद कर उसे भगा ले जाने वाले आरोपी शिवम राजपूत को भी गिरफ्तार करके जेल भेज दिया|
हर तरह के अपराधियों के खिलाफ लगातार सफल मोर्चा खोले स्वाभिमानी स्वभाव के कर्मठ और जुझारू चौकी प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया इस बीच पुलिस ने दर्ज कराई गई रिपोर्ट के आधार पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई करते हुए तकरीबन आधा दर्जन लड़कियों को भी बरामद करते हुए बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले जाने के बाद उनके साथ बलात्कार करने वाले आधा दर्जन आरोपियों को भी गिरफ्तार करके जेल भेजने में सफलता प्राप्त की है।