दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 23 नवंबर 2023 बुधवार को औरंगाबाद जिले के रफीगंज मे हलवाई समाज द्वारा अक्षय नवमी के दिन अपने इष्टदेव महर्षि मोदन सेन की जयंती बड़े ही धूमधाम से समारोह पूर्वक मनाया गया। पश्चिम बंगाल के हलवाई समाज के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद और गोरखपुर से इंजीनियर अरुण कुमार गुप्ता और उनकी पत्नी इस समारोह मे बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे जयंती समारोह में शामिल रहे। सर्वप्रथम महर्षि मोदन सेन की शोभा यात्रा बड़े ही भव्य रूप में बाजे गाजे के साथ जैन भवन से निकलकर मेन बाजार होते हुऐ समारोह स्थल मानव कम्पलेक्स पहुंचा जहां समारोह पूर्वक महर्षि मोदन सेन की पूजा अर्चना के साथ जयंती मनाई गई।शोभा यात्रा मे बड़ी संख्या मे पुरुष महिलाएं एवम बच्चे शामिल रहे। बतौर मुख्य अतिथि डॉ राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि इस तरह का आयोजन से समाज की एकजुटता कायम होती है। सम्मेलन का उद्देश्य समाज के लोगो को आगे बढ़ाना, शिक्षा जागृति को बढ़ावा देना और समाज मे चेतना जगाना है। उन्होंने हलवाई समाज का गौरव शाली इतिहास बताते हुए कहा कि त्रेता युग से लेकर इस कलियुग तक हलवाई समाज का गौरव शाली इतिहास रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि हलवाइयों को अपना व्यवसाय जारी रखते हुऐ अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाना चाहिए।इस व्यवसाय से अन्य लोगो को भी रोजगार मिलता है। उन्होंने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि आज हलवाई समाज अपने व्यवसाय को त्याग रहा है जबकि दूसरे समाज के लोग इसे अपना रहे है । कार्यक्रम मे सामूहिक जलपान और प्रीतिभोज एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था।समारोह मे नबीनगर, देव,इस्माइलपुर, आती से भी हलवाई समाज के प्रतिनिधि शामिल रहे।
नबीनगर के प्रतिनिधिमंडल मे गामा प्रसाद,गौरव कुमार,मोहित गुप्ता,मुन्ना गुप्ता, मनोज कुमार गुप्ता उर्फ पप्पू संजय गुप्ता, मनोज कुमार गुप्ता सहित अन्य शामिल रहे ।