युवाओं ने निकाली संकट मोचन श्रीराम भक्त हनुमान की विशाल शोभायात्रा
अमलाई। हनुमान जयंती 23 अप्रैल मंगलवार को धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर कही पर सुंदरकांड, कही चोला बदले तो कही भंडारे के आयोजन हुआ। मंगलवार को पूरा शहर हनुमान मय दिखाई दिया। सभी प्राचीन मंदिरों में हनुमान जयंती के अवसर पर बडे आयोजन किए गये। मंदिर व भंडारे स्थल पर पुलिस प्रशासन सक्रिय रहा। युवाओं ने विशाल शोभायात्रा के माध्यम से नगर भ्रमण किया। संकट मोचन श्रीराम भक्त हनुमान जी सभी भक्तों के संकट हरते हैं। जिले में स्थित हनुमान मंदिरों में विशाल कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सामतपुर मंदिर, दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर बरगवां, पंचमुखी हनुमान मंदिर जैतहरी खाक चौक में विराजित हनुमान जी का इतिहास बढा ही रोचक है। प्राचीन मंदिर में विराजित हनुमान जी की पूजा-अचर्ना नगरवासियों ने की। वर्तमान में भक्तों की अटूट आस्था का केंद्र बन गया है। हनुमान जी की मनोहारी प्रतिमा मनभावन लगती है।
सालों से कर रहे विशेष श्रृंगार
दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर बरगवां में संकट मोचन श्रीराम भक्त हनुमान जी के प्रति अटूट आस्था रखने वाले उनके भक्त बीते कई सालों से हर मंगलवार ओर शनिवार को चमत्कारिक प्रतिमा का विशेष श्रृंगार करते आ रहे हैं। नगर ही नहीं, बल्कि आस-पास के ग्रामीण जनों की भी अटूट आस्था इस मंदिर ओर हनुमान जी के प्रति है। जो हर साल हनुमान जयंती बडे ही धूमधाम के साथ मनाती है और पुलिस थाना सहित सभी भक्तों के सहयोग से यहां विशाल भंडारा कर प्रसाद दिया जाता है। इस दौरान सुबह से लेकर रात तक भक्तों की भीड उमडती है।
इंदिरानगर एवं दुर्गा मंदिर चौक में भी आयोजन
नगर परिषद बकहो के इंदिरा नगर बस्ती में स्थित मंदिर
में हनुमान जयंती पर विशाल भंडारे का आयोजन कर भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। जहां इंदिरा नगर के युवा कार्यकर्ताओं के द्वारा हनुमान मंदिर प्रांगण में भंडारे का आयोजन किया गया। जहां सैकडो लोगों ने शिरकत की
निकाली भव्य शोभायात्रा
इंदिरानगर स्थित हनुमान मंदिर से विशाल शोभायात्रा निकाली गई। नगर भ्रमण कर शोभायात्रा का समापन किया गया,। सिद्ध बाबा मंदिर शांति नगर से भी हर वर्ष की भांति हनुमान जयंती के अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई जो कि पूरा नगर भ्रमण की और दुर्गा मंदिर चौक में समापन किया गया।
वार्ड क्रमांक 6 मार्केट में भी रहा भंडारे का आयोजन
नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 6 में स्थित हनुमान मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जहां भक्तों को पूडी और सब्जी के साथ हलवा प्रसाद के रूप में वितरित किया गया। इसके अलावा अमलाई पेट्रोल पंप के सामने एवं बापू चौक अमलाई में भी प्रसाद वितरित किया गया। अनूपपुर जिले के अंतर्गत जैतहरी में वार्ड क्रमांक 14 में स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर खास चौक में भी हनुमान जन्मोत्सव पर कार्यक्रम आयोजित किया जाकर विधि-विधान से पूजन अर्चन किया। पंडित राजेश द्विवेदी द्वारा पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कराया गया एवं भंडारे का आयोजन किया गया।