दैनिक समाज जागरण
जमालपुर(मीरजापुर)क्षेत्र के बहुआर गांव में आयोजित संगीतमय श्रीराम कथा की सातवीं संध्या सोमवार को कथा व्यास रामशंकर महाराज ने सुंदर वृतांत सुनाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया।उन्होंने लंका जाने के लिए श्रीराम सहित वानर सेना के समुद्र तट पर पहुंचने की कथा सुनाई। उन्होंने बताया कि कथा की सार्थकता तब सिद्ध होती है जब हम इसे दैनिक जीवन के व्यवहार में शामिल करते है। विश्वकल्याणदायिनी एवं लोक मंगलकारी है।कथा के अंत में आरती कर भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया। भगवान श्रीराम का प्रिय भक्त बनना है तो हनुमान के चरित्र से सीख लेनी होगी।श्रीरामचरितमानस से कर्तव्य बोध एवं सदाचरण की सीख हमे सदैव मिलती है।
इस दौरान रवि प्रकाश तिवारी, विजेंद्र प्रताप सिंह,अवधेश सिंह,बृजनाथ चौबे,जंगबहादुर सिंह, सरिता तिवारी, मुरारी सिंह, शिवदास सिंह,विजयी तिवारी ईत्यादि लोग मौजूद रहे।