हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ पूर्व विधायक ने डाक-क़ाबड़ जत्था किया रवाना*

*
*देवों के देव महादेव भारतीय जनमानस की आस्था, भक्ति, श्रद्धा और स्तुति के केंद्र*
…. डॉ अनीता लोधी
डिबाई(केपीसिंह चौहान)।आदि काल से ही देवों के देव महादेव भारतीय जनमानस की आस्था, भक्ति, श्रद्धा और स्तुति के केंद्र रहे हैं। वे भक्त जनों को अत्यंत सुगम और सुलभ पूजा माध्यम से सहज उपलब्ध रहते हैं। यही कारण है कि संपूर्ण विश्व में उनके भक्त जनों की संख्या सर्वाधिक है। उक्त विचार डॉ अनीता लोधी पूर्व विधायक ने डिबाई क्षेत्र से हरिद्वार को रवाना होने वाले डाक-कावड़ के एक विशाल जत्थे को रवाना करते समय व्यक्त किए। डिबाई विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों के युवा श्रद्धालुओं ने श्रावण मास की शिवरात्रि पर महादेव के जलाभिषेक हेतु हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लाने हेतु “महाकाल बृहद डाक क़ाबड़” का आयोजन किया है। इस डाक-कावड़ यात्रा के लिये श्रद्धालुओं का एक विशाल जत्था अवंती बाई चौक भीमपुर पर एकत्रित हुआ। वहां डाक-कावड़ शिव भक्तों द्वारा पथवारी माता पर पूजा के उपरांत वीरांगना अवंती बाई लोधी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस डाक कावड़ यात्रा के शुभारंभ हेतु स्थानीय जनता एवं श्रद्धालुओं ने डॉ अनीता लोधी पूर्व विधायक डिबाई को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था। डॉ अनीता लोधी ने हर हर महादेव और बम बम भोले के गगनभेदी उद्घोष के बीच इस डाक कावड़ जत्थे को झंडी दिखाकर रवाना किया। अपने उद्बोधन में डॉक्टर अनीता लोधी ने आगे कहा के मैं सभी श्रद्धालुओं की सुखद और मंगलमय क़ाबड़ यात्रा की कामना करती हूं और सभी श्रद्धालुओं से निवेदन करती हूं कि मार्ग में वह शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए शालीनता का परिचय दें। साथ ही अपनी तथा अन्य लोगों की सुरक्षा हेतु यातायात के नियमों का पालन करें और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। विधानसभा क्षेत्र डिबाई से इस डाक कावड़ यात्रा में सम्मिलित शिवभक्त में टिंकू प्रधान भीमपुर, सुनील कुमार लोधी, प्रशांत कुमार, पुष्पेंद्र सिंह, टीटू लोधी, कालू, अमर सिंह, सतीश कुमार, चेतन सिंह, अनिल कुमार, रिंकू सिंह, ललित कुमार वर्मा, यशपाल सिंह एवं उनके अनेक सहयोगी सम्मिलित हुए। स्थानीय जनता के एक विशाल जनसमूह ने गगनभेदी उद्घोष के साथ अपने प्रिय जनों को इस धार्मिक यात्रा हेतु हर्षोल्लास के साथ रवाना किया।