हरिओम स्पोर्ट्स ने पनोरमा स्पोर्ट्स क्लब को 8 विकेट से हराकर स्थापना कप पर किया कब्जा


हम सबों के लिए गौरव का क्षण है कि हमारा जिला सबसे पुराना जिला है -संजीव मिश्रा

मो इरसाद आलम ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंदों में 9 छक्के व 3 चौके की मदद से नाबाद 76 रन बनाए

पूर्णिया ।

253 वां पूर्णिया जिला स्थापना दिवस समारोह काफी धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर एकदिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हरिओम स्पोर्ट्स एवं पनोरमा स्पोर्ट्स के बीच मुकाबला खेला गया। पनोरमा निदेशक श्री संजीव मिश्रा सर ने दोनों क्लबों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं राष्ट्रीय गान के साथ स्थापना दिवस समारोह के शुभ मुहूर्त में एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया ।
स्थानीय जिला स्कूल स्टेडियम खेल मैदान परिसर पूर्णिया में टॉस जीतकर पनोरमा स्पोर्ट्स क्लब के कप्तान नंदन झा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में आल आउट होकर 162 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसमें सूरज ने 5 छक्के व 2 चौंके की मदद से 22 गेंदों में सर्वाधिक 41 रन, प्रशांत मिश्रा ने 34 रन, रौशन झा ने 29 रन एवं गुरु गुरु शिखर ने 17 रनों का योगदान दिया।
हरिओम स्पोर्ट्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए बादशाह ने 2 विकेट, चेतन ने 3 विकेट, रेहान ने 3 विकेट प्राप्त किए।
जीत के लिए 163 रनों का पीछा करते हुए हरिओम स्पोर्ट्स ने 11 ओवर 3 गेंदों 2 विकेट खोकर 169 रन बनाकर 8 विकेट से जीत दर्ज कर लिया। इस जीत में मो इरसाद आलम ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 9 छक्के व 3 चौके की मदद से 76 रन, मो रहमतुल्लाह ने भी बेहतरीन पारी खेलते हुए 8 छक्के व 2 चौंके की मदद से 62 रन , बादशाह ने नाबाद 2 छक्के की मदद से 12 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया।
पनोरमा स्पोर्ट्स क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए मो मोईन अहमद एवं प्रशांत मिश्रा ने 1-1 विकेट प्राप्त किए।
विजेता टीम को पूर्व हेमन ट्रॉफी विजेता टीम सिनियर क्रिकेटर सैयद जब्बार हुसैन ने विजेता टीम हरिओम स्पोर्ट्स के कप्तान प्रमोद पंसारी को ट्रॉफी दिए। इस मैच के अंपायर शिवम् कुमार, हर्ष कुमार स्कोरर वेदांत कुमार थे।
इस अवसर पर उपस्थित क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा,मो नैय्यर अली, मो मंजर मोहशिम, एस एस सिंह गुड्डू ,सैयद जब्बार हुसैन, डा शमी अहमद, प्रमोद पंसारी, कुंदन सिंह, दीपक कुमार सिन्हा, नितिन सिंह, सिद्धार्थ, रितेश कुमार झा, गुलशन मिश्रा,पवन, अनुराग भारती, अभिषेक मिश्रा, जियाउल हक, दीपक यादव, शुभम् मो शाहिद
आद उपस्थित थे।