
दैनिक समाज जागरण
विश्वनाथ आनंद
गया (बिहार )- टिकारी के अनुमंडल पदाधिकारी कुमारी करिश्मा ने टेकारी अनुमंडल का 28 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास व मैराथन दौड़ तथा सम्मान समारोह के आयोजन के साथ मनाया l उक्त बातों की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक मोहम्मद अबरार आलम ने कही l उन्होंने आगे कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी कुमारी करिश्मा के नेतृत्व में शनिवार की सुबह टिकारी डाकबंगला के समीप से मैराथन दौड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया l जो मुख्य मार्ग होते हुए अनुमंडल कार्यालय पहुंचा l उन्होंने आगे कहा कि मैराथन दौड़ कार्यक्रम के उपरांत नवनिर्मित चाहरदीवारी एवं द्वार का उद्घाटन स्थानीय विधायक अनिल कुमार के तत्वधान में किया गया l उन्होंने आगे कहा कि स्थानीय विधायक द्वारा अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति के आमरण अनशनकारियों की सूची शिलालेख का लोकार्पण अनुमंडल कार्यालय परिसर में किया गया l उसी दौरान पौधारोपण कार्यक्रम भी किया गया l उन्होंने आगे कहा कि इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी टेकारी कुमारी करिश्मा, डीसीएलआर सलीम अख्तर, एसडीपीओ गुलशन कुमार, अंचलाधिकारी टिकारीआनंदप्रकाश , थानाध्यक्ष श्रीरामचौधरी, सहित अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति से जुड़े लोग उपस्थित थे l उन्होंने आगे कहा कि स्थापना दिवस के अवसर पर टेकारी राज इंटर विद्यालय के सभागार में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया l जिसका विधिवत उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी टिकारी कुमारी करिश्मा, डीसीएलआर सलीम अख्तर, प्रखंड विकास पदाधिकारी टिकारी संजीव कुमार ,अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक मोहम्मद अबरार आलम सहित अन्य सदस्यों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया l उन्होंने आगे कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी कुमारी करिश्मा ने आंदोलनरत लोगों को बधाई देते हुए कहा कि टेकारी के लिए यह दिन अविस्मरणीय क्षण है, जिसे हर वक्त याद किया जाता है l उन्होंने आगे कहा कि टिकारी के भूमि सुधार उप समाहर्ता सलीम अख्तर ने कहा कि टिकारी का इतिहास काफी पुराना है, जिसका आज भी लोग याद कर गौरवान्वित होता है l वही टिकारी अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक मोहम्मद अबरार आलम ने अनुमंडल बनाए जाने का संघर्ष पर विशेष रूप से प्रकाश डालते हुए युवाओं से अनुमंडल स्तर की मूलभूत सुविधाओं एवं टिकारी को जिला बनाने के लिए संघर्ष करने का आवाहन किया l वही संबोधन के उपरांत प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति से जुड़े अनशनकारी व सदस्यों को सम्मान पत्र एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया l वही समिति द्वारा भी प्रशासनिक अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया l इसके उपरांत अनुमंडल के सभी चारों प्रखंड क्रमशः टेकारी, कोच, गुरारू एवं परैया प्रखंड स्तर के पत्रकारों को पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने एवं धार्मिक समितियों को सद्भावना के साथ त्यौहार संपन्न कराने के उपलक्ष में सम्मानित किया गया l इसके अलावा राज इंटर विद्यालय के एन0सी0सी0 पदाधिकारी चंदन कुमार ,उपमुख्य पार्षद सागर कुमार ,गुरारू प्रखंड के अनिरुद्धयादव सहित अन्य लोगों को प्रशासित पत्र एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया l वही सम्मान समारोह के उपरांत स्थानीय कवियों द्वारा काव्य पाठ किया गया एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई, जिसका संचालन संजयअथर्व ,सुशील साहिल एवं नदीम हसन ने संयुक्त रूप से किया l