

बरेली। खबर जनपद बरेली की तहसील फरीदपुर से जहाँ आज हिन्दू शिरोमणि,क्षत्रिय कुल भूषण राष्ट्र नायक महाराणा प्रताप की जयंती कुँवर प्लाजा फरीदपुर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।आयोजित किए गए जयंती कार्यक्रम में क्षत्रिय मंच के कमलेश तोमर,अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के मण्डल अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह टोनी,मण्डल महासचिव अमित तोमर एडवोकेट,महाराणा प्रताप सेवा समिति के तहसील संयोजक वरिष्ठ समाजसेवी अमित तोमर समेत सिसैया मगनपुर ग्राम प्रधान सल्लू सोलंकी,अजीत सोलंकी, भुवनेश्वर सिंह,उदय वीर सिंह, अमिताभ कठेरिया,जितेंद्र सिंह चौहान,कौशलेंद्र सिंह,दिलीप तोमर,धर्मेंद्र सिंह,मंजीत सिंह, सुमित सिंह चौहान,भगवान दास,मुन्ना सिंह चौहान,ओमेंद्र चौहान,रामेंद्र प्रताप सिंह,राजीव सिंह पिपरथरा,राजू,सुशील सिंह आदि दर्जनों क्षत्रीय वीरों ने हिस्सा लिया और विचार रखते किए।विचारों में महाराणा प्रताप के शौर्य की गाथा ज्ञात कराई गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता कमलेश तोमर ने की एवँ कार्यक्रम संयोजक दिनेश सिंह ने कार्यक्रम का समापन सभी का आभार व्यक्त कर किया।
दैनिक समाज जागरण,संवाददाता