*हत्या के आरोपितों के घर पर नबीनगर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार*


वारंट निर्गत के बाद से सभी अभियुक्त चल रहे है फरार


दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)

नबीनगर (बिहार) औरंगाबाद जिले के नबीनगर थाना पुलिस द्वारा हत्या के आरोपितों के विरुद्ध सख्ती बरतना शुरू कर दिया गया है। हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपितों के विरुद्ध कोर्ट के आदेश पर उनके घरों पर डुगडुगी बजाकर लोगो को इकठ्ठा कर इस्तेहार चिपकाया गया। सभी आरोपितों के विरुद्ध कोर्ट से वारंट निर्गत था।
हत्याकांड के अभियुक्त जयनगरा गांव निवासी देवा सिंह एवम चितरंजन सिंह,सोनवर्षा गांव निवासी प्रियांसु कुमार,देवराज बीघा निवासी विवेक सिंह और प्रवीण कुमार सिंह, बैरिया गांव निवासी शुभम कुमार और प्रिंस कुमार सिंह एवम एन टी पी सी थाना क्षेत्र के सुरार गांव के वर्तमान मे जनकपुर पोखरापर निवासी राहुल कुमार सिंह और रोहित कुमार सिंह के घरों पर डुगडुगी बजाकर लोगो को इकट्ठा कर इस्तेहार चिपकाया गया।
इस्तेहार चिपकाने के कार्य में नबीनगर थानाध्यक्ष विजेन्द्र कुमार सिंह, एस आई राजू कुमार, एस आई अरविंद कुमार, ए एस आई तारकेश्वर तिवारी, पी एस आई पिंकी कुमारी, पी एस आई अनीत कुमार, पी एस आई श्वेता सिंह, पी एस आई शबनम खातून सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
थानाध्यक्ष विजेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि यह अंतिम समय है कि हत्या के आरोपित सरेंडर कर दे वरना घरों की कुर्की जब्ती की कर्रवाई की जायेगी।