हैकरों ने IAS अफ़सर के खाते से निकाले ₹49,999
IAS ने साइबर क्राइम थाने में FIR दर्ज कराई

समाज जागरण

भागते दौड़ते विकासवाद के दौड़ में आम आदमी तो क्या देश के ब्यूरोक्रेट भी सुरक्षित नही है। इसका जीता जागता उदाहरण है up ब्यूरोक्रेसी के प्रमुख सचिव आईएएस अनुराग श्रीवास्तव। अनुराग श्रीवास्तव १९९२ बेच के आईएएस है और फिलहाल प्रमुख सचिव नमामि गंगे एंड ग्रामीण जलापूर्ति के बैंक खाते से साइबर हैकरो ने बिटकॉइन खरीद डाला।

बताते चले की हैकरो ने विभाग के सरकारी खाते से 49999 रुपए उड़ा लिया । अब इस बारे में साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। अब सवाल यह उठता है की अगर सरकार और अफसर ही सुरक्षित नही है तो इस टेक्नोलॉजी के दुनिया आम आदमी का क्या हस्र होगा।