एचसीएल मलाजखंड ने बिरसा अस्पताल को एम्बुलेंस का दिया सौगात

समाज जागरण/शिवशंकर पाण्डेय जिला ब्यूरो

 बिरसा/बालाघाट।बिरसा के ग्राम कुदान में जहरीली गैस की चपेट में आये पांच युवको की मौत के बाद समय पर एम्बुलेंस के नही पहुंचने पर गुस्साए ग्रामीणों ने एम्बुलेंस को लेकर मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर दिया था।प्रशासनिक अधिकारियों व स्थानीय नेताओं के आश्वासन के बाद मार्ग को खोला गया था जिस पर हिंदुस्तान कापर लिमिटेड मलांजखंड की ओर से सीएसआर मद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिरसा के लिए एक एम्बुलेंस प्रदाय की गई है। हिंदुस्तान कापर लिमिटेड  मलाजखंड के ईकाई प्रमुख एवं महाप्रबंधक जी डी गुप्ता ने कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा को एम्बुलेंस की चाबी सौंपी। इस अवसर पर मलाजखंड ताम्र परियोजना के उप महाप्रबंधक  राजीव चौरड़िया, संजय शिवदर्शी एवं  हिमांशु पाणीग्रही भी उपस्थित थे। जिले के दूरस्थ क्षेत्र में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिरसा में सर्व सुविधा युक्त एम्बुलेंस के मिलने से इस आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के दूरस्थ ग्रामों में आपात स्थिति में मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने एवं अस्पताल पहुंचाने में बड़ी सहूलियत होगी और मरीजों की जीवन रक्षा में मदद मिलेगी।