परिवार नियोजन पर स्वास्थ्य विभाग ने प्रधान ,सदस्यों का प्रशिक्षण सम्पन्न।

*ग्राम पंचायत में स्वास्थ्य सेवाओं की समझ को लेकर स्वास्थ्य,स्वच्छता व पोषण की दी गई जानकारी।
समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। ग्राम पंचायतों में स्वास्थ्य सेवाओं की समझ को लेकर स्वास्थ्य ,स्वच्छता व पोषण सम्बन्धी जानकारी सोमवार को ब्लाक सभागार हरहुआ में प्रधानों व सदस्यों का एक दिवसीय अभिमुखीकरण प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।
प्रशिक्षण का उद्देश्य ग्राम पंचायत परिवार नियोजन सेवाओं के साथ ग्राम पंचायत में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता पर समझ विकसित करना और ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता व पोषण समिति व जन आरोग्य समिति में प्रधानों की भूमिका के बारे में समझ विकसित किया गया।
ग्राम स्तर पर स्वास्थ्य योजना बनाने व प्रदर्शित करने पर सहमति बनी।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संतोष कुमार ने परिवार नियोजन सेवाओं अंतरा ,कापर टी,माला डी ,कंडोम, मल्टीलोड सहित अन्य साधनों की जानकारी देते हुए कहा कि परिवार नियोजन अपनाने से मातृ मृत्यु दर व शिशु मृत्यु दर में कमी आती है।
स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार गुप्ता ने बताया कि परिवार नियोजन अपनाने से परिवार का सामाजिक व आर्थिक विकास भी होता है। इसमें प्रधान एक बड़ी भूमिका निभा सकते है।
जिला समन्वयक अनूप राय ने ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता, पोषण समिति और जन आयोग समिति के संरचना अधिकार पर जानकारी दी, साथ ही इसमें प्रधान की भूमिका के बारे में अवगत कराया।
प्रशिक्षण में प्रधान मधुवन यादव, आशीष कुमार, दीपक चौहान,सोनू प्रसाद प्रधान प्रतिनिधि राजनारायण पटेल,भगत यादव सहित सैकड़ों प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य शामिल रहे।
प्रशिक्षण में बीसीपीएम संगीता, बीपीएम बसंतलाल श्रीवास्तव, कार्यालय सहायक पंकज कुमार सिंह,संदीप भारती व ब्लाक स्टाफ ने सहयोग किया।

Leave a Reply