दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो मथुरा
मथुरा।रविवार को मसानी चौराहा स्थित प्रथम पहल धर्मार्थ क्लीनिक के बैनर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन स्थानीय कृष प्लाजा मथुरा पर किया गया शिविर का शुभारंभ संरक्षक महामंडलेश्वर योगी नवल गिर महाराज,भागवत शरण,अमृत लाल खंडेलवाल संस्थापक सीए अमित अग्रवाल,अध्यक्ष प्रभात कुमार अग्रवाल,महामंत्री योगेश गोयल कोषाध्यक्ष पंकज टालीवाल,उपाध्यक्ष मनीष शोरा वाले, मनोज बंसल प्रवीण अग्रवाल ( pk & pk ) इत्यादि ने दीपप्रज्वलन के साथ किया शिविर में आगरा मंडल एवं मथुरा शहर के प्रसिद्ध डॉ दिवाकर गोयल 80 से ज्यादा महिला पुरुष व बच्चों को निशुल्क परामर्श दिया।संरक्षक महामंडलेश्वर योगी नवल गिरी महाराज ने अपने संबोधन में संस्था द्वारा परमार्थ एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में निस्वार्थ भाव से किए जा रहे कार्यों की सराहना की व संस्था द्वारा संचालित ओपीडी पर निशुल्क चिकित्सा संबंधी सेवाओ के साथ साथ एक्स रे, ई सी जी एवं दाँतो का मशीन द्वारा उचित लागत मूल्य पर जरूरतमंद लोगों को इलाज प्रदान करने के प्रयासों को जरूरतमंद लोगों के लिए एक वरदान बताया और सेवा भावी लोगों से संस्था में जुड़ने की अपील भी की। शिविर में शामिल हुए सभी डॉक्टर्स एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए इस अवसर पर योगिता शर्मा, काजल,अर्पित,इत्यादि सदस्यों के साथ साथ पैरामेडिकल स्टाफ भी मौजूद थे।