भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड (बीआरबीएनएमपीएल), भारतीय रिजर्व बैंक के स्वामित्व वाली सहायक कंपनी ने रोजगार समाचार (24-30) सितंबर 2022 में उप प्रबंधक, सहायक प्रबंधक और अन्य पदों के लिए अधिसूचना प्रकाशित की है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 08 अक्टूबर 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इन पदों पर होनी है भर्ती
उप प्रबंधक – पर्यावरण इंजीनियरिंग: 01
सहायक प्रबंधक – पर्यावरण इंजीनियरिंग: 01
सहायक प्रबंधक – सिविल इंजीनियरिंग: 05
सहायक प्रबंधक – वित्त और लेखा: 06
सहायक प्रबंधक (सुरक्षा):04
Educational Qualification
Deputy Manager – पर्यावरण इंजीनियरिंग: पर्यावरण इंजीनियरिंग या समकक्ष में फुल टाइम बी.ई. / बीटेक.
Assistant Manager- पर्यावरण इंजीनियरिंग: एनवायमेंटल इंजीनियरिंग में बी.ई. / बीटेक.
Pay level for BRBNMPL Recruitment 2022
उप प्रबंधक – पर्यावरण इंजीनियरिंग: पे लेवल- 11, अनुमानित सीटीसी – 23,59,000 रुपये /
सहायक प्रबंधक – पर्यावरण इंजीनियरिंग: पे लेवल – 10, अनुमानित सीटीसी – 20,00,000 / –
सहायक प्रबंधक – सिविल इंजीनियरिंग: पे लेवल – 10, अनुमानित सीटीसी – 20,00,000 / –
सहायक प्रबंधक – वित्त और लेखा: पे लेवल – 10, अनुमानित सीटीसी – 20,00,000 / –
सहायक प्रबंधक (सुरक्षा): पे लेवल – 10, अनुमानित सीटीसी – 20,00,000 रुपये /
- इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह की अगुवाई में टीम मोहित राणा ने पकड़ा शातिर चोर अमन चुर्री , माल भी बरामदसुनील बाजपेईकानपुर। गोविंद नगर क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का सफल अभियान लगातार जारी है ,जिसके क्रम में एक शातिर चोर को भी माल समेत गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस आयुक्त एवं पुलिस उपायुक्त दक्षिण के निर्देशन व अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण तथा सहायक पुलिस आयुक्त बाबूपुरवा के…
- एन एच आई के अधिकारी साहेब एक नज़र इधर भीढेरही टोल प्लाजा बना विवादों का अड्डा साइड लेन में भी कट रहे पैसे आए दिन हो रहा विवाद कई बार हो चुका है किसानों का विरोध प्रदर्शन दैनिक समाज जागरण अतुल सोनी चोलापुर वाराणसी चोलापुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-28 पर स्थित ढेरही (डेरही) टोल प्लाजा पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा…
- हत्या के प्रयास के आरोपी को 10 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा(जघन्य एवं सनसनीखेज प्रकरण में माननीय न्यायालय ने सुनाई सजा)शहडोल । माननीय न्यायालय श्रीमान विशेष न्यायाधीश महोदय (अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम) जिला शहडोल ने थाना अमलाई के अपराध क्रं0 102/17 विशेष सत्र प्रकरण क्रं0 35/2017 शासन बनाम दीपू उर्फ दीपनारायण वगै0 में आरोपी पप्पू नापित पिता दुलारे नापित उम्र करीब 31 वर्ष निवासी ग्राम…
- बांधवगढ़ में बनेगा संत सेन जी महाराज का स्मारक25 अप्रैल को संस्कृत पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी करेंगे भूमि पूजन उमरिया। संत शिरोमणि सेन जी महाराज की जयंती को भव्यता के साथ मनाने को लेकर भारतीय सेन समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुखराज राठौर के नेतृत्व में मध्य प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश सेन जी के निवेदन पर 25 अप्रैल को संस्कृत पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र…
- पुलिस अधीक्षक, द्वारा प्रतिदिन की भांति जनता एवं फरियादियों की सुनी गई समस्याएं।समाज जागरण/ शिव प्रताप सिंह सोनभद्र। प्रतिदिन की भांति की जा रही जनसुनवाई के क्रम में आज दिनांक-21.04.2025 को अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा जनता दर्शन में आये फरियादियों की समस्याएं/शिकायतों को सुना गया। जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों के शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आदेशित किया गया। महोदय द्वारा सभी…