एचएचईडब्ल्यूए मनाया 10वां राष्ट्रीय हैंडलूम दिवस

7 अगस्त को

नई दिल्ली: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित राष्ट्रीय हैंडलूम दिवस पर
हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने 7 अगस्त को एक विशेष आयोजन किया जिसमें देश के बुनकरों और वीवर्स का कार्य करने वाले लगभग 150 कारीगरो को सम्मानित किया गया, यह आयोजन वेस्ट दिल्ली स्थित बुनकर कॉलोनी, भारत नगर में एचएचईडब्ल्यूए दिल्ली चैप्टर की हेड मीनाक्षी राठौर द्वारा आयोजित किया गया।

एचएचईडब्ल्यूए के राष्ट्रीय अध्यक्ष सी.पी.शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से देश के बुनकरों और वीवर्स के कार्य को महत्व देना और बढ़ावा देना है, उन्होंने बताया कि आज एचएचईडब्ल्यूए के सभी चैप्टर में राष्ट्रीय हैंडलूम दिवस मनाया गया है, जिसमें नोएडा, मिर्जापुर, वाराणसी, भदोही, खुर्जा, पानीपत, दिल्ली, फरीदाबाद और तमिलनाडु शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के वीजन भारत को आगे बढ़ाना को ध्यान में रखते हुए, हमारा मिशन भी यही है कि हम भारत की संस्कृति को आगे बढ़ाएं और इसे विश्व शक्ति बनाएं।

एचएचईडब्ल्यूए के महासचिव भरत बढेरा ने बताया कि इस समारोह का मुख्य उद्देश्य यही है कि हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट से जुड़े व्यवसाय के सभी लोग अपने आप को गौरवान्वित महसूस करें और प्रधानमंत्री मोदी के नारे राष्ट्रीय हैंडीक्राफ्ट दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाएं।

आंचल बोहरा ने सभी नागरिकों एवं एक्सपोटरों से निवेदन किया कि वे अपनी आय का 5 प्रतिशत नेशनल हैंडीक्राफ्ट दिवस पर हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट के सामान खरीदने पर खर्च करें, जिससे हैडलूम और हैंडीक्राफ्ट से जुड़े सभी लोगों की आय बढ़ सके और उन्हें रोजगार मिल सके।