एचएचईडब्ल्यूए मनाया 10वां राष्ट्रीय हैंडलूम दिवस

7 अगस्त को

नई दिल्ली: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित राष्ट्रीय हैंडलूम दिवस पर
हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने 7 अगस्त को एक विशेष आयोजन किया जिसमें देश के बुनकरों और वीवर्स का कार्य करने वाले लगभग 150 कारीगरो को सम्मानित किया गया, यह आयोजन वेस्ट दिल्ली स्थित बुनकर कॉलोनी, भारत नगर में एचएचईडब्ल्यूए दिल्ली चैप्टर की हेड मीनाक्षी राठौर द्वारा आयोजित किया गया।

एचएचईडब्ल्यूए के राष्ट्रीय अध्यक्ष सी.पी.शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से देश के बुनकरों और वीवर्स के कार्य को महत्व देना और बढ़ावा देना है, उन्होंने बताया कि आज एचएचईडब्ल्यूए के सभी चैप्टर में राष्ट्रीय हैंडलूम दिवस मनाया गया है, जिसमें नोएडा, मिर्जापुर, वाराणसी, भदोही, खुर्जा, पानीपत, दिल्ली, फरीदाबाद और तमिलनाडु शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के वीजन भारत को आगे बढ़ाना को ध्यान में रखते हुए, हमारा मिशन भी यही है कि हम भारत की संस्कृति को आगे बढ़ाएं और इसे विश्व शक्ति बनाएं।

एचएचईडब्ल्यूए के महासचिव भरत बढेरा ने बताया कि इस समारोह का मुख्य उद्देश्य यही है कि हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट से जुड़े व्यवसाय के सभी लोग अपने आप को गौरवान्वित महसूस करें और प्रधानमंत्री मोदी के नारे राष्ट्रीय हैंडीक्राफ्ट दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाएं।

आंचल बोहरा ने सभी नागरिकों एवं एक्सपोटरों से निवेदन किया कि वे अपनी आय का 5 प्रतिशत नेशनल हैंडीक्राफ्ट दिवस पर हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट के सामान खरीदने पर खर्च करें, जिससे हैडलूम और हैंडीक्राफ्ट से जुड़े सभी लोगों की आय बढ़ सके और उन्हें रोजगार मिल सके।

  • विश्व पर्यटन दिवस पर पर्यावरणविद ने पर्यावरण धर्म के तहत पौधा रोपण कर कहा
    समाज जागरण सवादाता दीपक कुमार प्रखंड छत्तरपुर पर्यावरण धर्म के विधान से जुड़कर देश को विश्व पर्यटक के शिखर तक पहुंचाने में सबका सहयोग जरूरी: डॉ कौशल नावा बाजार/ पलामू /झारखंड नावा बाजार  प्रखंड के ताली चेड़ी माई धाम परिसर  में शुक्रवार को विश्व पर्यटक दिवस पर विश्वव्यापी  पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह…
  • छतरपुर में श्री श्री ठाकुर सत्संग केंद्र का निर्माण कार्य शुरू*
    समाज जागरण सवादाता दीपक कुमार छत्तरपुर पलामू जिले के छतरपुर में करीब पच्चीस वर्षों से संचालित श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का सत्संग केंद्र का निर्माण कार्य शुरू किया गया । जानकारी देते हुए सह प्रति ऋत्विक सह संचालक नागेंद्र प्रसाद सिन्हा ने बताया की “छतरपुर स्थित सोनार मुहल्ला में सैकड़ों गुरूभाई – बहनों…
  • सत्यम फैशन इंस्टीट्यूट ने उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (यूपीआईटीएस) 2024 में प्रस्तुत किया क्रिएटिव कलेक्शन
    27 सितंबर 2024, नोएडा: सत्यम फैशन इंस्टीट्यूट, जो एसएनडीटी महिला विश्वविद्यालय, मुंबई से संबद्ध और एआईसीटीई द्वारा बी. डिजाइन पाठ्यक्रमों के लिए अनुमोदित है, ने उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (यूपीआईटीएस) 2024 के दूसरे संस्करण में भाग लिया और अपने क्रिएटिव डिजाइन कलेक्शन प्रस्तुत किए। ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित इस शो…
  • पोषण माह में शिशुओं के लिए आवश्यक पोषण संबंधी जानकारी दी गई
    फुलचांद पारित, समाज जागरण, संवाददाता चांडिल : टाटा स्टील फाउंडेशन की मानसी प्लस प्रोजेक्ट और महिला बाल विकास परियोजना की समन्वय से चांडिल प्रखंड सभागार में पोषण माह व अन्नप्राशन कार्यक्रम आयोजित की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि चांडिल के प्रखंड विकास पदाधिकारी व विशिष्ट अतिथि बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्रीमती विभा सिन्हा, पयवेक्षका…
  • पौधरोपण कर मण्डल अध्यक्ष की मनाई पुण्यतिथि
    समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ताबाबतपुर,वाराणसी । उद्योग व्यापार मंडल फूलपुर के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय प्रकाशचंद्र गुप्त की प्रथम पुण्यतिथि पर व्यापार मण्डल के सदस्यों द्वारा गांव में किसानों द्वारा पौधरोपण किया गया। लोगो को पौधरोपण के महत्व के बारे में लोगो को बताया गया। इस दौरान राजकुमार गुप्ता राजू, दुर्गावती पटेल,संतलाल, होसिला, सुबेलाल, पन्नालाल, भोलेनाथ…