हिन्दी हमारी आत्मा है – फादर पी विक्टर

सेंट जॉन्स स्कूल में विश्व हिन्दी दिवस मनाया गया

बिकास राय
ब्यूरो चीफ
दैनिक समाज जागरण

सेंट जॉन्स स्कूल,सिद्दीकपुर, जौनपुर में विश्व हिंदी दिवस मनाया गया।विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने विद्यालय के विद्यार्थी, शिक्षक एवं अभिभावकों को विश्व हिंदी दिवस की बधाई दी।फादर ने कहा कि हर देश को अपनी भाषा एवं संस्कृति पर गर्व होता है और हमें भी अपनी मातृभाषा पर गर्व है।हमारे संविधान निर्माताओं ने हिन्दी को राजभाषा के रूप में मान्यता दी और यह विश्वास किया कि धीरे धीरे हिन्दी राष्ट्रभाषा हो जाएगी।देश की राष्ट्रभाषा उसकी आत्मा होती है और हिन्दी हमारी आत्मा है।गुजराती भाषी महात्मा गाँधी एवं बांग्ला भाषी सुभाष चन्द्र बोस ने हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाने की वक़ालत की।देश के हर प्रान्त के लोग हिन्दी बोलें और इससे प्रेम करें तभी हिन्दी राष्ट्रभाषा के रूप में प्रतिष्ठित होगी।हिन्दी के प्रचार प्रसार के लिए नागपुर में 10 जनवरी 1974 को विश्व हिन्दी सम्मेलन आयोजित किया गया था उसके बाद 10 जनवरी को हम हर साल विश्व हिन्दी दिवस के रूप में मनाते हैं।फादर ने कहा कि करीब 42 वर्ष पूर्व कन्याकुमारी से काशी आया और तब से हिन्दी भाषा में ही रच-बस गया।अँग्रेजी प्रवक्ता के रूप में अपने अध्यापन जीवन की शुरुआत की फिर भी हिन्दी आत्मा जैसी लगती है।
इस अवसर पर फादर ने हिन्दी अध्यापक-अध्यापिकाओं को विशेष रूप से बधाई दी और हिन्दी भाषा की सेवा एवं पठन-पाठन के लिए धन्यवाद दिया।