चांडिल में एचएलएम ट्रॉफी सीजन – 3 रंगारंग आगाज के साथ हुआ शुरू

आजसू के केंद्रीय महासचिव हरेलाल ने केक काटकर मैदान में मनाया जन्मदिन

फुलचांद पारित, समाज जागरण, संवाददाता

चांडिल : रविवार को चांडिल प्रखंड अंतर्गत धातकीडीह में विशाल फुटबॉल प्रतियोगिता एच एल एम ट्रॉफी सीजन – 3 का आयोजन रंगारंग आगाज के साथ हुआ। जन सेवा ही लक्ष्य के संस्थापक सह समाजसेवी हरेलाल महतो के जन्मदिन के अवसर पर यह भव्य आयोजन किया गया है। इस अवसर पर धातकीडीह फुटबॉल मैदान में समाजसेवी हरेलाल महतो का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया। इसके बाद दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। पद्मश्री एवं द्रोणाचार्य से सम्मानित नेशनल आर्चरी कोच पूर्णिमा महतो फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। उनके साथ विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में डायन कुप्रथा के खिलाफ संघर्ष करने वाली पद्मश्री छूटनी महतो, विशिष्ट अतिथि महंत विद्यानंद सरस्वती, पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, आजसू के केंद्रीय सचिव सत्यनारायण महतो, सुशेन महतो, चांडिल के अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे। प्रतियोगिता के प्रथम दिन शाम को रंगारंग कार्यक्रम प्रसिद्ध स्थानीय गायक कुंदन कुमार की टीम द्वारा मानभूम गीत तथा नृत्य की प्रस्तुत किया गया। गायक कुंदन कुमार के साथ गायिका कनिका कर्मकार, मानभूम कलाकार शैलेंद्र व रितु मुख्य रूप से प्रस्तुति दी। दो दिवसीय एच एल एम ट्रॉफी में कुल 16 टीम भाग लिया। 6 अक्टूबर को 8 टीमों के बीच मुकाबला हुआ और 7 अक्टूबर को शेष 8 टीम का मैच होगा। विजेता टीम को जन सेवा ही लक्ष्य की ओर से दो लाख ( 2,00,000), उपविजेता को डेढ़ लाख (1,50,000) की राशि से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले टीम को एक – एक लाख रुपये की राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। बेस्ट खिलाड़ी तथा बेस्ट गोलकीपर को साइकिल दी जाएगी।

समापन समारोह में रक्तदान शिविर

7 अक्टूबर को एच एल एम ट्रॉफी का समापन समारोह होगा। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो शामिल होंगे। इसके अलावा विशिष्ट तथा विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में रक्षा राज्यमंत्री एवं रांची सांसद संजय सेठ, गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो आदि शामिल होंगे। इन्हीं अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता टीम को सम्मानित किया जाएगा। 7 अक्टूबर को फुटबॉल मैदान पर ही रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। ब्रम्हानंद हृदयालय ब्लड बैंक, तमोलिया के सौजन्य से रक्तदान शिविर आयोजित किया जायेगा। रक्तदाताओं को जन सेवा ही लक्ष्य की ओर से सम्मानित किया जाएगा।

ईचागढ़ विस वासियों को एक एम्बुलेंस समर्पित किया जायेगा

एच एल एम ट्रॉफी सीजन – 3 का समापन समारोह में जनसेवा ही लक्ष्य के संस्थापक सह आजसू के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो द्वारा ईचागढ़ विधान सभा वासियों को एक एम्बुलेंस समर्पित किया जायेगा। इसे लेकर हरेलाल महतो द्वारा ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के मरीजों की सेवा के लिए पांच एम्बुलेंस दिया गया।

Leave a Reply