पटना जिले के पालीगंज में मनाया गया होली मिलन समारोह

समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश

पटना/ जिले के पालीगंज स्थित उच्च विद्यालय के सभागार में रविवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार पालीगंज स्थित उच्च विद्यालय के सभागार में आयोजित होली मिलन समारोह की अध्यक्षता पूर्व मुखित चन्द्रसेन वर्मा ने किया। वही समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रसिद्ध व वरिष्ठ चिकित्सक डॉ श्यामानन्द शर्मा ने अपील किया कि धार्मिक उन्मान्द फैलाने वाले पर कड़ी नज़र रखें। साथ ही प्रेम तथा भाईचारा का पर्व होली को प्रेम से मनायें। ३०० साल पहले औरंगज़ेब मर गया लेकिन आज उससे बदला लेने का उन्माद फैलाया जा रहा है। इस दौरान सभी ने मिलकर होली गीत गाया तथा होली गीतों का लुफ्त उठाया। जबकि मौके पर सभी ने प्रेम का प्रदर्शन करते हुए एक दूसरे को गुलाल लगाया तथा गले लगाकर भाईचारे का परिचय दिया।
मौके पर प्रो योगेन्द्र सिंहा, रामनरेश शर्मा, गयाप्रसाद, रामलखन यादव, अशोक सिंह, गुरुजी, राजकिशोर सिंह, सरदारजी, विजय सिंह, श्रीमोहन शर्मा व सुरेंद्र सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply