नोएडा सेक्टर 34 योग साधना केन्द्र पर हर्षोल्लास से मनाया गया होली मिलन समारोह।

समाज जागरण डेस्क

नोएडा : जैसे जैसे होली के दिन नजदीक आते जा रहे है लोगों पर होली के रंगों की खुमार चढ़ने लगे है। भारतीय योग संस्थान के योग साधना केन्द्र पर योग साधक साधिकाओं ने बड़ी हर्षोल्लास के साथ फूलों की होली खेला एक दूसरे को होली की अग्रिम शुभकामनाएँ दी। नोएडा सेक्टर 34 स्थिति नीलगिरी पार्क मे आयोजित होली मिलन समारोह मे 15 से ज्यादा योग साधक साधिकाओं ने भाग लिया।