मथुरा में ब्रज प्रेस क्लब के द्वारा 2मार्च को होगा होली मिलन महोत्सव

दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो प्रवीन मिश्रा मथुरा

मथुरा।एन यू जे आई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ.कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट ने आगामी होली महोत्सव बसंत त्यौहार की जानकारी देते हुए बताया कि ब्रज प्रेस क्लब द्वारा गत वर्षों की भांति इस वर्ष दो मार्च दिन रविवार को 10:00 बजे से 12:00 बजे तक डैंपियर नगर स्थित हीरा क्रिस्टल होटल के सभागार में होली मिलन महोत्सव आयोजित कर रहा है। इस कार्यक्रम में राधा कृष्ण के स्वरूप के साथ फूलों की होली होगी।
इस अवसर पर बृज क्षेत्र के सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक, एवं सोशल मीडिया के पत्रकार एवं सभी जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठनों के प्रमुख एवं प्रशासनिक तथा पुलिस के अधिकारी एक साथ एक दूसरे को होली महोत्सव की शुभकामनाएं देंगे। उन्होंने बृज क्षेत्र के समस्त प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया के पत्रकारों से होली मिलन समारोह में समय से पहुंचने का आह्वान किया।
इसमें समाज में पत्रकार और समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा वृत क्षेत्र के सांस्कृतिक धरोहरों को उजागर करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की जाएगी तत्पश्चात कार्यक्रम का समापन भोजन के साथ संपन्न होगा।

Leave a Reply